The Lallantop

प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' में हुई 400 करोड़ी ब्लॉकबस्टर देने वाली एक्ट्रेस की एंट्री

प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट में पहले दीपिका पादुकोण के होने की खबरें थीं. मगर उनके इस प्रोजेक्ट से अलग होने के बाद अब इन्हें कास्ट किया गया है.

post-main-image
वांगा पहले भी अपनी एक फिल्म में इस एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं.

पिछले दिनों खबर आई थी कि Prabhas और Sandeep Reddy Vanga की अगली फिल्म से Deepika Padukone को निकाल दिया गया है. उनकी जगह मेकर्स नई एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. खबर थी कि दीपिका की जगह जान्हवी कपूर को कास्ट किया जाएगा. मगर अब वांगा ने खुद अनाउंस कर दिया कि उनकी फिल्म में प्रभास के अपोज़िट Triptii Dimri नज़र आएंगी.

Bhushan Kumar के प्रोडक्शन में बनने जा रही 'स्पिरिट' को पैन इंडिया लेवल का बनाया जाएगा. इसलिए मेकर्स चाहते थे कि प्रभास के अपोज़िट किसी ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट किया जाए, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हो. इसी चक्कर में दीपिका पादुकोण का नाम इस फिल्म से सबसे पहले जुड़ा था. मगर फिर खबर आई कि दीपिका ने मेकर्स के सामने बहुत सारी शर्तें  और डिमांड रख दीं. जिसे मेकर्स ने मानने से मना कर दिया. इसी वजह से दीपिका इस प्रोजेक्ट से अलग हो गईं.

उनके अलग होने के बाद कहा गया कि 'स्पिरिट' में जान्हवी कपूर को कास्ट किया जा सकता है. क्योंकि हिंदी पट्टी में तो उनका वर्चस्व है ही. 'देवरा' की सक्सेस के बाद साउथ में भी उन्होंने पैर जमा लिए हैं. मगर अब संदीप रेड्डी वांगा ने पोस्ट करके बताया कि उनकी फिल्म 'स्पिरिट' में तृत्ति डिमरी को फाइनल किया गया है. तृप्ति, संदीप के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं. उनकी पिछली फिल्म 'एनिमल' में तृत्पि का छोटा मगर ज़रूरी रोल था. जिसे जनता ने खूब पसंद भी किया. इनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी चली थी. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी.

दीपिका ने रखी थी ये डिमांड

Gulte.Com की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका ने हफ्ते में पांच दिन स्ट्रिकली आठ घंटे काम करने की डिमांड की है. मेकर्स का मानना है कि इस सिचुएशन में शूटिंग टाइम सिर्फ छह घंटे का ही होता है. इसके अलावा चीज़ें तब और उलझ गईं जब दीपिका ने कहा कि वो फिल्म में भारी फीस के अलावा प्रॉफिट शेयर भी करेंगी. दीपिका, 'स्पिरिट' के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस ले रही थीं. इसके अलावा उन्होंने मेकर्स के सामने प्रॉफिट शेयर करने की मांग भी कर डाली. उन्होंने तेलुगु में डायलॉग्स बोलने से भी मना कर दिया. उनकी इन्हीं सब डिमांड की वजह से संदीप रेड्डी वांगा ने फैसला लिया है कि वो दीपिका के साथ 'स्पिरिट' में काम नहीं करेंगे.

कब शुरू होगी स्पिरिट की शूटिंग

'स्पिरिट' को ग्रैंड लेवल का बनाया जाना है. इसकी दो वजहें हैं. एक तो फिल्म के एक्टर प्रभास. अपनी पिछली फिल्मों से वो ग्लोबल स्टार बन चुके हैं. दूसरा संदीप रेड्डी वांगा का विज़न. इस फिल्म में प्रभास एक पुलिसवाले के रोल में नज़र आएंगे. फिलहाल स्पिरिट प्री-प्रोडक्शन मोड में है. मगर इसी साल से फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी. प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा का साथ में ये पहला प्रोजेक्ट है, इसलिए जनता भी इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित है. 

वीडियो: विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म Bad Newz कैसी है?