Shahrukh Khan की फिल्म King की शूटिंग शुरू हो चुकी है. डायरेक्टर Siddharth Anand ने खुद इस बात का हिंट दिया था. Suhana Khan ने मुंबई में 'किंग' की शूटिंग शुरू कर दी है. शाहरुख जल्द ही उन्हें सेट पर ज्वॉइन करेंगे. ताज़ा अपडेट ये है कि फिल्म से दो और कलाकारों का नाम जुड़ गया है. खबर है कि फिल्म में 'किल' वाले Raghav Juyal भी नज़र आएंगे. उनके अलावा Saurabh Shukla का भी एक ज़रूरी रोल होगा.
शाहरुख की 'किंग' में इंडिया की सबसे वॉइलेंट फिल्म वाला एक्टर
शाहरुख खान की 'किंग' मल्टीस्टारर फिल्म हो चुकी है. अब इसमें दो और कमाल के एक्टर्स का नाम जुड़ गया है. एक तो आर्यन खान की वेब सीरीज़ में भीं नज़र आने वाले हैं.
.webp?width=360)
'किंग' की कास्टिंग को लेकर आय दिन कुछ ना कुछ अपडेट आता रहता है. पिछले दिनों पता चला था कि इसमें अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और अभय वर्मा जैसे एक्टर्स होंगे. अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक पिक्चर में राघव जुयाल़ अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे.
पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया,
'' 'किंग' की कास्टिंग बहुत बढ़िया तरीके से की गई हैं. मेकर्स ने हर एक किरदार के लिए चुन-चुनकर एक्टर्स को लिया है. इस कास्टिंग से पहले मेकर्स ने कई बार मीटिंग्स की हैं, इसके बाद ही जाकर कहीं इन लोगों को फाइनल किया गया है.''
सोर्स ने ये भी बताया कि पिक्चर में सौरभ शुक्ला का भी बहुत ज़रूरी रोल होने वाला है. सोर्स के मुताबिक,
''सौरभ शुक्ला ने सुहाना खान और शाहरुख के साथ मुंबई में 'किंग' के लिए शूटिंग शुरू भी कर दी है.''
राघव जुयाल की बात करें तो वो शाहरुख के बेटे आर्यन खान की बनाई वेब सीरीज़ Bads of Bollywood में भी नज़र आने वाले हैं. जिसे इस साल जून में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा. उनकी पिछली फिल्म 'किल' को जनता का खूब प्यार मिला. इसे इंडिया की अब तक की सबसे वॉइलेंट फिल्म भी कहा जाने लगा. इसी पिक्चर से नेगेटिव रोल में उन्हें पसंद किया जाने लगा.
ख़ैर, 'किंग' की बात करें तो शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद दोनों ही इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये बड़े बजट और हाई स्केल पर बन रही एक्शन फिल्म है. जिससे पहली बार सुहाना खान, बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को एक अक्तूबर 2026 को रिलीज़ किया जा सकता है.
वीडियो: Shah Rukh Khan कौन सी फिल्म में बने बैंकर? जब किंग खान की मां को हुई बेटे की टेंशन