Akshay Kumar की हाल-फिलहाल आई फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन ना कर रही हों लेकिन उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है. लोग ना सिर्फ उनके काम करते रहने की एनर्जी को पसंद करते हैं बल्कि अक्षय का मदद करने वाला स्वभाव भी लोगों को पसंद आता है. ऐसा ही एक एक्सपीरिएंस कास्टिंग डायरेक्टर Mukesh Chhabra ने बताया है. उन्होंने बताया कि अक्षय ने ही उनकी मां की हार्ट की सर्जरी करवाने में मदद की थी.
अक्षय ने मेरी मां के दिल का इलाज करवाया, रोज़ डॉक्टर से बात करते थे-मुकेश छाबड़ा
Mukesh Chhabra ने बताया Akshay Kumar 15 दिन तक रोज़ उन्हें फोन किया करते थे और सिर्फ एक चीज़ पूछते थे...

Ranveer Allahbadia को दिए इंटरव्यू में मुकेश छाबड़ा ने अक्षय के हेल्पिंग नेचर पर बात की. बताया कि उनकी मां कमल छाबड़ा को दिल की बीमारी थी. दो साल पहले उनकी एक हार्ट सर्जरी होनी थी. फिर फिल्ममेकर आनंद एल राय ने उन्हें बताया कि डॉक्टर अक्षय कुमार के जानने वाले हैं. मुकेश ने बताया,
''मैंने अक्षय कुमार को तुरंत मैसेज भेजा. उन्होंने उसके बाद हॉस्पिटल में सारी चीज़ों की व्यवस्था करवाई. वो लगभग 15 दिन तक रोज़ मुझे फोन करते थे. वो पूछा करते थे कि माता जी कैसी हैं, तुम कैसे हो. वो लगातार डॉक्टर के कॉन्टेक्ट में भी थे. हालांकि उन्होंने इस बारे में कभी बात नहीं की. ना मैंने ही उनसे इस बारे में कुछ पूछा.''
मुकेश ने आगे बताया,
''इतने बिज़ी होने के बाद भी वो हर रोज़ सुबह फोन करके मुझसे पूछते थे. मम्मी कैसी हैं. मैं उनकी इन सारी बातों को कभी भूल नहीं सकता. वो उन दिनों मेरी मां से मिले भी. ऐसा नहीं था कि हम रोज़ मिलते थे. ऐसा आप तब करते हैं जब आप किसी को बहुत अच्छी तरह से जानते हों मगर इसके बावजूद भी अक्षय कुमार ने ये सबकुछ किया. हमने इसके बाद बातें करनी शुरू की. मैं उन दिनों को कभी भूल नहीं सकता.''
वैसे ये पहली बार नहीं हैं जब अक्षय के लिए किसी ने ऐसा कहा हो. इससे पहले 'गजनी' फेम एक्ट्रेस असिन के पति राहुल शर्मा ने बताया कि असिन की बेटी को देखने के लिए अक्षय ने पूरे दिन एक हवाई जहाज स्टैंडबाई पर रखा था. ताकि डिलिवरी की खबर मिलते ही अक्षय जल्द से जल्द राहुल और असिन तक पहुंच सकें. इसके अलावा भी इंडस्ट्री के कई सितारे अक्षय के मदद करने वाले नेचर की तारीफ कर चुके हैं.
ख़ैर, अक्षय आने वाले समय में 'स्काईफोर्स', 'सी शंकरन बायोपिक', 'वेलकम टु द जंगल' और 'हेरा फेरी 3' जैसी फिल्मों में दिखने वाले हैं.
वीडियो: मुकेश छाबड़ा ने शाहरुख पर क्या बता दिया?