The Lallantop

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' के दो वर्जन रिलीज़ होंगे?

मेकर्स ने अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' के दो वर्जन को सेंसर बोर्ड के पास सब्मिट किया है. इसके पीछे की पूरी कहानी जान लीजिए.

Advertisement
post-main-image
6 जून को रिलीज़ होगी 'हाउसफुल 5'

Akshay Kumar की 'Housefull 5' को लेकर इन दिनों काफी बज़ बना है. कभी इसकी कास्टिंग को लेकर कोई अपडेट आता है तो कभी तो कभी इसके टीज़र को लेकर काफी चर्चाएं होने लगती हैं. ताज़ा अपडेट ये है कि मेकर्स इस फिल्म के साथ कुछ अलग करना चाहते हैं. तभी उन्होंने 'हाउसफुल 5' के दो वर्जन सेंसर बोर्ड को सब्मिट किए हैं. कमाल की बात ये है कि CBFC ने दोनों ही वर्जन देख लिए हैं और दोनों को यूए सर्टिफिकेट दे दिया है.

Advertisement

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' इस साल 6 जून को रिलीज़ होने वाली है. इससे पहले चारों पार्ट्स ने काफी धमाल मचाया था. पिछले पार्ट में पीरियड ड्रामा को कॉमेडी की तरह पेश करने का एंगल दर्शकों को बहुत पसंद आया था, इस वजह उस फिल्म ने करोड़ रुपये कमाए थे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने सेंसर बोर्ड में फिल्म के दो वर्जन भेजे थे और उन दोनों को ही सेंसर बोर्ड ने देखकर U/A सर्टिफिकेट दे दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के सरप्राइज़ और मिस्ट्री वाले एलिमेंट को बनाए रखने के लिए ही मेकर्स ने ऐसा किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दो कट क्यों भेजे गए, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, मगर अंदाज़ा यही लगाया जा रहा है कि फिल्म की स्टोरी और स्क्रीनप्ले लिखने वाले साजिद नाडियाडवाला इस बार कुछ अनोखा और अद्भुत, दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि हाउसफुल-5 बॉलीवुड की कुछ चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिन्हें सेंसर बोर्ड से 2 सर्टिफिकेट मिले हैं. इस फिल्म में करीब 24 एक्टर्स हैं वहीं फिल्म रन टाइम अबकी बार 2 घंटे 43 मिनट का बताया जा रहा है, जो पिछली फिल्म से लंबा है.

Advertisement

इन दिनों हाउसफुल-5 का गाना, लाल परी काफी चर्चा में है.27 मई से ही फिल्म का प्रमोशन ज़ोरों से शुरू हो जाएगा. ये बॉलीवुड की इकलौती फ्रेंचाइज़ फिल्म है जिसके अब तक पांच पार्ट्स बन चुके हैं, जो अपने आप में ही खास है, इसलिए मेकर्स भी बहुत उत्साहित हैं कि इसके लिए खास तरह की प्लानिंग की जाए. ख़ैर, फिल्म 06 जून 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है. देखना होगा इसे जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. मूवी में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत और निकिता धीर जैसी एक्ट्रेस नज़र आएंगी. फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. जो इससे पहले 'दोस्ताना' जैसी फिल्म बना चुके हैं.

वीडियो: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' पर साजिद नाडियाडवाला ने झोंककर पैसा लगाया है, बड़ा क्लैश होगा

Advertisement
Advertisement