The Lallantop

राजामौली की SSMB29 से महेश बाबू का धांसू लुक लीक हो गया

Mahesh Babu और SS Rajamouli की फिल्म SSMB29 में Priyanka Chopra का रोल भी बहुत स्पेशल होने वाला है.

post-main-image
महेश बाबू और राजामौली पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं.

Mahesh Babu और SS Rajamouli की फिल्म SSMB29 लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. कभी इसके बजट को लेकर खबरें आती हैं तो कभी कास्ट को लेकर. महेश या राजामौली की तरफ से भले ही इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी ना आई हो मगर इसका बज़ बनना चालू हो चुका है. रिसेंटली महेश बाबू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि वो फोटो SSMB29 की है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें महेश बाबू जिम में नज़र आ रहे हैं. लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी देखकर लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि ये उनकी अगली फिल्म SSMB29 का अगला लुक हो सकता है. बीते कई इवेंट्स में भी महेश बाबू बढ़े हुए बालों में नज़र आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि SSMB29 फिल्म के लिए उनका ये ट्रांसफॉरमेशन है. फिल्म जंगल एडवेंचर पर है इसलिए महेश बाबू फिल्म में रफ-टफ लुक में नज़र आएंगे.

इस फिल्म को महेश बाबू के करियर की सबसे महत्वकांक्षी फिल्म बताई जा रही है. राजामौली कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो आज तक इंडियन सिनेमा में नहीं हुआ हो. सिर्फ VFX से नहीं बल्कि वो इस फिल्म के लिए Artificial Intelligence यानी AI की ट्रेनिंग ले रहे हैं. ताकि वो फिल्म में AI का इस्तेमाल करें.  AI का इस्तेमाल कर के कुछ किरदार और जानवर रचें. महेश बाबू और राजामौली दोनों के ही करियर की ये बिल्कुल नए तरीके की फिल्म होगी.

पिछले दिनों रिपोर्ट आई कि इस फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा होंगी. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि वो महेश बाबू के अपोज़िट दिखाई देंगी. बाद में खबर आई कि फिल्म में उनका नेगेटिव किरदार होगा. बाकी राजामौली पहले ही बता चुके हैं कि ये एक जंगल एडवेंचर फिल्म होने वाली है. 900 से 1000 करोड़ के बजय में बन रही ये फिल्म 'इंडियाना जोन्स' जैसी फिल्म होगी जहां महेश बाबू का किरदार हनुमान से प्रेरित होगा.

खबर आई थी कि SSMB29 के लिए दुनियाभर से एक्टर्स को कास्ट किया जा रहा है. इंडोनेशिया की एक्ट्रेस चेल्सी इसलान का नाम लगातार फिल्म से जुड़ता रहा है मगर मेकर्स ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया. पहले खबर थी कि जनवरी 2025 में ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी. मगर अभी तक ना तो इसकी शूटिंग स्टार्ट होने की खबरें आई हैं और ना ही कोई दूसरे डेवलपमेंट के बारे में पता चला है. 

वीडियो: राजामौली-महेश बाबू की SSMB29 में प्रियंका चोपड़ा के किरदार पर आया अपडेट