The Lallantop

भारत-पाक तनाव के बीच आपस में छीछालेदर करने लगे, 'सनम तेरी कमस' फेम हर्षवर्धन और मावरा

हर्षवर्धन बोले, 'सनम तेरी कमस 2' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन के साथ काम नहीं करेंगे. इस पर भड़कीं मावरा बोलीं, PR के लिए मेरा नाम इस्तेमाल कर रहे हैं.

post-main-image
'सनम तेरी कसम' में हर्षवर्धन और मावरा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.

Pahalgam Attack और Operation Sindoor के बाद India-Pakistan के बीच तनाव की स्थिति लगातार बनी हुई है. दोनों ओर के एक्टर्स, अपने देश के साथ खड़े हैं. इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है Sanam Teri Kasam फेम Harshvardhan Rane का. हर्षवर्धन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने कहा कि अगर ‘सनम तेरी कसम 2’ बनती है, और उसमें पहली फिल्म वाली कास्ट रिपीट होती है, तो वो फिल्म में काम नहीं करेंगे. 2016 में आई ‘सनम तेरी कमस’ में हर्षवर्धन के अपोज़िट पाकिस्तानी एक्टर Mawra Hocane ने काम किया था. बेसिकली, हर्षवर्धन ये कह रहे थे कि वो मावरा के साथ फिल्म में काम नहीं करेंगे. क्योंकि मावरा समेत कई पाकिस्तानी एक्टर्स ने पाकिस्तान खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई को ‘कायराना’ कहा था. इस पर दोनों एक्टर्स के बीच सोशल मीडिया पर भिड़ंत हो गई.

मावरा हुसैन ने भारत के एक्शन को 'कायराना हरकत' बताकर सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार ढंग से पोस्ट किए. उनके इस बयान को भारतीय जनता के गुस्से का भी खूब सामना करना पड़ा. दरअसल 06 और 07 मई की रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. इसका विरोध करते हुए मावरा ने अपने X हैंडल पर लिखा,

"भारत के कायराना हमले की कड़ी निंदा करती हूं. इस हमले में बेगुनाह आम लोगों की जान चली गई! अल्लाह हम सबकी रक्षा करे. सबको सदबुद्धि मिले."

mawra hocane
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन का ट्वीट. 

उनके इसी पोस्ट के बाद ‘सनम तेरी कसम’ के लीडिंग मैन हर्षवर्धन राणे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,

"मैं सभी कलाकारों और इंसानों का सम्मान करता हूं. चाहे वो इस देश के हों, उस देश के, केन्या के हों या फिर मंगल ग्रह के. मेरे देश के बारे में ऐसी आपत्तिजनक बातें करने वाले को माफ नहीं किया जा सकता. अगर इसकी वजह से मेरे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कम भी हो जाएं, तो भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मगर मैं अपने देश के गौरव और गरिमा को रौंदे जाते हुए नहीं देख सकता. अपने देश के साथ खड़े रहना अच्छी बात है मगर दूसरे देश का अपमान करना या नफरत फैलाना नहीं!"

mawra hocane
हर्षवर्धन राणे की पहली इंस्टाग्राम स्टोरी.

हर्षवर्धन इतने पर भी नहीं रुके. उन्होंने 'सनम तेरी कसम 2' पर अपना स्टैंड बताते हुए एक दूसरा पोस्ट लिखा,

"मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं. मगर जैसी स्थिति अभी है, और मेरे देश के बारे में की गई प्रत्यक्ष टिप्पणियों के बाद मैंने ये फैसला लिया है. वो ये कि अगर पहली फिल्म की कास्ट को दोहराए जाने की कोई संभावना है, तो मैं 'सनम तेरी कसम पार्ट 2' का हिस्सा बनने से विनम्रतापूर्वक इनकार करता हूं!"

harshwardhan rane
हर्षवर्धन राणे की दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी.

हालांकि उन्होंने इस दूसरे पोस्ट में मावरा का नाम नहीं लिया था. मगर उनका इशारा पाकिस्तानी एक्ट्रेस की तरफ ही था. जब ये बात मावरा तक पहुंची, तो उन्होंने इसके जवाब में एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की. इसमें उन्होंने हर्षवर्धन के फैसले को न केवल एक PR स्टंट बताया. बल्कि उनपर अपना नाम इस्तेमाल करने के भी आरोप लगाया. मावरा ने लिखा-

"मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहूं, दुखद कहूं या हास्यास्पद! जिस इंसान (हर्षवर्धन) से बेसिक कॉमन सेंस की उम्मीद थी, वो गहरी नींद से जागा है, वो भी एक PR स्ट्रेटजी के साथ. ज़रा अपने आसपास देखिए. समझिए कि क्या हो रहा है!"

mawra hocane
मावरा हुसैन का जवाबी पोस्ट.

मावरा ने भारत की जवाबी कारवाई को दोबारा कायराना बताते हुए आगे लिखा-

"हम सबको अपने आस पास धमाकों की आवाज़ें सुनाई पड़ रही हैं. अन्यायपूर्ण और कायराना हमले की वजह से मेरे देश में बच्चों की मौत हुई. कई बेगुनाह आम लोगों की जाने गईं. गरिमा और शांति बनाए रखने की कई कोशिशों के बाद हमारी आर्म्ड फोर्सेज़ ने आपकी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद से आपके देश में हाहाकार मच गया. 

हमारे देश युद्ध लड़ रहे हैं और इन सबके बीच, आप अटेन्शन पाने के लिए एक PR स्टेटमेंट के साथ सामने आए हो. ये कितना अफसोसनाक है. मैंने हमेशा हर उस शख्स को इज्ज़त, मोहब्बत दिया है, जिसके साथ मैंने काम किया, और आगे भी देती रहूंगी. मुझे साथ में काम करने का ऑफर मिला और मैंने किया. लेकिन मैं आपकी तरह नफरती भाषा का इस्तेमाल कभी नहीं करूंगी. इतने संवेदनशील समय में इस तरह के बयान देना शर्मनाक भी है और अजीब भी. हमारे देश युद्ध में हैं. दो परमाणु ताकतें आमने-सामने हैं. ये समय फिल्मों पर चर्चा और एक-दूसरे की बेइज्जती करने का नहीं है. आपका ऐसा रवैया सिर्फ यही दिखाता है कि हालात की गंभीरता से आप पूरी तरह बेखबर हो. ऐसा लगता है मानों, सिर्फ आपकी इकलौती नहीं, जो अपना रास्ता भटक गई है!"

मावरा ने हर्षवर्धन पर उनके नाम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए आगे कहा,

"अगर सारी इज्ज़त गंवाकर 9 साल बाद मेरा नाम इस्तेमाल करके आपको हेडलाइन्स मिल रही है, तो शायद आप गलत लोगों की संगती हैं. आप युद्ध जैसे हालात को भी अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते. इतनी जिंदगियां चली गईं. ये एक गंभीर परिस्थिति है और आपने बेवजह अपनी इज्ज़त खो दी!"

मावरा ने हर्षवर्धन पर एक के बाद एक कई ताने मारे थे. इनके जवाब में हर्षवर्धन ने एक और स्टोरी पोस्ट की. इसमें उन्होंने ये भी साफ किया कि अपनी पोस्ट में उन्होंने कहीं भी मावरा का नाम नहीं लिया था. हर्ष लिखते हैं-

"ये बयान एक निजी हमला करने की कोशिश जैसा लगा. खुशकिस्मती से मुझमें इतनी सहनशीलता है कि मैं ऐसे हमलों को नजरअंदाज कर सकूं. लेकिन अपने देश की गरिमा पर किसी भी तरह के हमले को मैं कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता. एक भारतीय किसान अपनी फसल से घास को निकाल फेंकता है. इसे वीडिंग (निराई) कहते हैं. इसके लिए किसान को किसी PR टीम की जरूरत नहीं होती. ये तो बस कॉमन सेंस है. मैंने बस Part 2 से अलग होने की बात कही थी. मुझे पूरा हक़ है कि मैं ऐसे लोगों के साथ काम न करूं, जो मेरे देश की कार्रवाई को 'कायराना' कहते हों. उनके (मावरा) बयान में इतनी नफरत थी, इतने निजी ताने थे. जबकि मैंने न तो उनका नाम लिया, न ही कोई अपमानजनक शब्द कहे. मैंने एक महिला के रूप में उनकी गरिमा पर कभी हमला नहीं किया. आगे भी मैं उसी स्तर की तहज़ीब को बनाए रखूंगा!"

harshwardhan rane
हर्षवर्धन राणे की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी.

‘सनम तेरी कसम’ 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मावरा और हर्षवर्धन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. राधिका राव और विनय सप्रू के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म उस वक्त तो बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई. मगर बाद में ये यंग जनरेशन के बीच काफी पॉपुलर हो गई. इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए 2025 में न केवल इसे री-रिलीज किया गया, बल्कि इसका सीक्वल भी अनाउंस किया गया. हालांकि इस विवाद के बाद डायरेक्टर्स राधिका और विनय ने मावरा को 'सनम तेरी कसम 2' से बाहर कर दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी एक्टर्स को भारत में इज्ज़त, प्यार और काम मिलता है. फिर भी वो हमारे देश के खिलाफ जहर उगलते हैं. इसलिए उन्हें भारत से एक रुपया तक नहीं मिलना चाहिए. न ही किसी इंडियन प्लैटफॉर्म को पाकिस्तानियों के साथ काम करना चाहिए. हमारे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है. 

वीडियो: हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी एक्टर्स के अकाउंट्स बैन