2 नवंबर को शाहरुख खान के जन्मदिन पर रिलीज़ किया गया उनकी एक्शन फिल्म 'किंग' का टीज़र.
"कितने ख़ून किए... याद नहीं. अच्छे लोग थे या बुरे... पूछा नहीं. बस उनकी आंखों में अहसास देखा, कि ये उनकी आखिरी सांस है. और मैं... उसकी वजह."
कुछ ऐसी है Shahrukh Khan की King की पहली झलक. पहली ही फ्रेम से मज़बूत पकड़ बनाता. अगले पल क्या होगा, ये देखने का कौतुक जगाता है ये टीज़र. शाहरुख के 60वें जन्मदिन पर 2 नवंबर को इसे रिलीज़ किया गया. एक मिनट 11 सेकेंड के इस Title Reveal में वो सब कुछ है जिसका Siddharth Anand ने वादा किया था. टीज़र के साथ फिल्म का टाइटल भी ऑफिशियली रिवील किया गया. इस फिल्म का नाम 'किंग' है, ये सब जानते हैं. मगर सिद्धार्थ आनंद ने जिस अंदाज़ में ये टाइटल दिखाया है, वो नया और ख़ूंखार है. दांतों के बीच ख़ून से सना ताश के पत्तों का लाल बादशाह दबाए शाहरुख. ग्रे बाल, गर्दन पर टैटू और नाक से बहता खून. स्क्रीन पर नज़र आते शाहरुख और कानों में पड़ती उनकी रवेदार आवाज़. जिसमें वो कहते हैं,
"सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम - 'किंग'."
टीज़र की शुरुआत होती है समंदर के बीच नज़र आती एक रहस्यमयी जेल के ड्रोन शॉट से. समंदर में तूफ़ान सा उठ रहा है. घुप्प अंधेरा है. लहरें तेज़ हो चली हैं और बिजली भी इस दृश्य को और ड्रामैटिक बना रही है. जेल के अंदर फर्श पर शाहरुख खान चित्त पड़े हैं और कुछ कैदी उन्हें घेरे हुए हैं. अचानक सीन बदलता है और शाहरुख बिल्कुल नए, आक्रामक अंदाज़ में नज़र आते हैं.
धुआंधार डायलॉगबाज़ी, तोड़फोड़ एक्शन और हाई लेवल VFX. इन शॉर्ट, ऐसा ही है 'किंग' का टीज़र. मगर थोड़े गहरे उतरें, तो कई बातें हैं जो इस टीज़र को देखते हुए ज़ेहन में आती हैं. वो एक्टर जिसका ज़िक्र भी हो, तो जो तस्वीर मन में उभरती थी, उसमें बांहें फैलाए एक चार्मिंग नौजवान नज़र आता था. वो लवर बॉय अब रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्शन करता दिख रहा है. सॉल्ट एंड पेपर हेयर, रिप्ड फिज़ीक और बंदूक से क़हर बरपाते शाहरुख वाकई सरप्राइजिंग हैं. म्यूजिक भी ख़ुद को नज़रअंदाज़ नहीं होने देता. बल्कि एक बेहद ज़रूरी किरदार की तरह महसूस होता है.
आखिरी के कुछ सेकेंड्स में जब शाहरुख एक शख़्स के जबड़े में बंदूक फंसा कर फायर करते हैं. उसके बाद उनकी आवाज़ में सुनाई देता है,
"डर नहीं, दहशत हूं."
तब अहसास होता है कि क्यों 'किंग' मोस्ट एंटिसिपेटेड फिल्म्स में शामिल है. ऐसा नहीं है कि शाहरुख पहली बार स्क्रीन पर एक्शन करते दिख रहे हैं. 'पठान', 'जवान', बल्कि उनकी शुरुआती फिल्मों में भी वो ऐसे तेवर में नज़र आए हैं. मगर 'किंग' की झलक कुछ अलग है. कोल्ड ब्लडेड एसैसिन की तरह शाहरुख को देखना कैसा होगा, ये तो फिल्म ही बताएगी. मगर टीज़र ने उनका ये अंदाज़ देखने की भूख तो निश्चित तौर पर बढ़ाई है. टीज़र वाकई टीजिंग है.
वीडियो: 'किंग' के सेट से लीक हुई शाहरुख खान की नई तस्वीर, हाथ में...