बॉलीवुड एक्ट्रेस Karisma Kapoor हाल में Harvard Business School गई थीं. जहां वो Harvard India Conference में बतौर स्पीकर शामिल हुईं. इस इवेंट में करिश्मा ने वीडियो कॉल के माध्यम से बहन Kareena Kapoor Khan को भी कुछ देर के लिए जोड़ा. करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर इस इवेंट की तस्वीरें शेयर कीं, जो वायरल हो गईं. करिश्मा के पोस्ट को जहां फैन्स और सेलेब्स ने पसंद किया, तो दूसरी ओर उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा. लोगों ने उनकी क्वालिफिकेशन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. कहा गया कि वो महिला हार्वर्ड में क्या लेक्चर देगी, जो खुद 12वीं पास है. इसकी वजह से सोशल मीडिया पर दो गुटों में मजबूत टकराव हुआ.
करिश्मा कपूर को हार्वर्ड ने बुलाया, लोगों ने कहा- '12वीं पास क्या लेक्चर देगी'
Karishma Kapoor को Harvard Business School में लेक्चर देने के लिए बुलाए जाने को लेकर इंटरनेट पर लड़ाई हो गई बहुत भयंकर.

रिपोर्ट्स के मुताबिक करिश्मा कपूर ने ग्रैजुएशन पूरा नहीं किया है. 12वीं पास करने के बाद उन्होंने कॉलेज में एडमिशन लिया था. मगर फिल्मों में आने की वजह से करिश्मा ने कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया था. ख़ैर, करिश्मा की हार्वर्ड वाली एक तस्वीर शेयर करते हुए एक शीतल चोपड़ा नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा-
“हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का स्टैंडर्ड देखिए कि उन्होंने करिश्मा कपूर को बतौर स्पीकर बुलाया. एक बॉलीवुड एक्ट्रेस जो ग्रैजुएट तक नहीं है.”
कुछ ही देर में ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बहुत सारे यूजर्स ने इस पोस्ट पर रिएक्ट किया. कुछ लोगों ने करिश्मा को ट्रोल किया, तो कुछ एक्ट्रेस के पक्ष में खड़े हुए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा-
'हार्वर्ड के साथ कुछ तो गड़बड़ है.'
दूसरे ने लिखा-
'हार्वर्ड, ऑक्सफॉर्ड और स्टैनफॉर्ड छोड़ो, जब कोई IIM या IIT बुलाए, तब सोचना.'
एक अन्य यूज़र ने लिखा-
'मैं श्योर नहीं लेकिन एक दोस्त ने बताया था कि हार्वर्ड वाले लालू प्रसाद यादव तक को बुला चुके हैं. ऐसा लगता है कि एजुकेशनल सर्विस में ये कुछ अलग ही कर रहे हैं.'

इसके पलट एक्ट्रेस के पक्ष में किए गए एक ट्वीट में लिखा गया-
'हार्वर्ड में डिपार्टमेंट ऑफ आर्ट, फिल्म एंड विज़ुअल स्टडीज़ भी हैं. जहां वो कई सालों से एक्टर्स को बुलाते रहे हैं. उनके पास RSS का डिपार्टमेंट नहीं, जहां वो तुम्हें या तुम्हारे दोस्तों को बुला सकें.'
एक और ने लिखा-
'ज्ञान किसी भी सर्टिफिकेट और डिग्री से बड़ा होता है. करिश्मा अपने वक्त में बाकी एक्ट्रेसेस से काफी आगे थी.'


करिश्मा कपूर पिछली बार साल 2012 में फिल्म 'डेंजरस इश्क' में नजर आई थीं. इसके बाद साल 2013 में फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' और 2018 में फिल्म 'जीरो' में उनका कैमियो दिखा. करिश्मा कपूर इस साल 'मर्डर मुबारक' नाम की फिल्म में सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी और विजय वर्मा के साथ दिखेंगी. इसके अलावा वो 'ब्राउन' नाम की वेब सीरीज भी काम कर रही हैं. 'ब्राउन' के डायरेक्टर अभिनय देव हैं. जो इससे पहले ‘डेल्ही बेली’, ‘ब्लैकमेल’ और ‘फोर्स 2’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.