शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) का सबसे फेमस डायलॉग बताने को कहें तो ज्यादातर लोग इसी लाइन का जिक्र करेंगे, 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर'. जब ट्रेलर में ये डायलॉग सुनाई दिया तो SRK फैन्स ने इसका कनेक्शन आर्यन खान ड्रग्स केस से निकाला. इस लाइन को आर्यन की गिरफ्तारी के जवाब के तौर पर देखा गया. अब पता चला है कि ये लाइन फिल्म की स्क्रिप्ट में थी ही नहीं. इसे बाद में जोड़ा गया.
जवान की स्क्रिप्ट में नहीं था 'बाप-बेटे' वाला डायलॉग, बाद में ऐसे जुड़ा
जवान फिल्म के डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा ने कहा- हमने कभी नहीं सोचा था कि वो लाइन इतनी हिट होगी.

जवान फिल्म के डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा ने एक इंटरव्यू ने फेमस डायलॉग की पूरी कहानी बताई है. उन्होंने बताया कि ये डायलॉग फिल्म की स्क्रिप्ट में नहीं लिखा गया था. सुमित ने बताया कि ये लाइन शूटिंग के दिन ही फिल्म में शामिल की गई थी. वो बोले,
“ये लाइन हमारे ड्राफ्ट में नहीं थी. वो सीन बिना डायलॉग के भी काफी पॉवरफुल था लेकिन शूटिंग के दौरान लगा कि वहां विक्रम राठौड़ के कैरेक्टर की एक लाइन होनी चाहिए”.
सुमित ने आगे बताया,
“शूटिंग के वक्त मैं सेट पर ही था. मुझे अंदर बुलाया गया और सिचुएशन को देखते ही मेरे मुंह से ये डायलॉग निकल गया. 'बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर'. ये उस सीन के लिए सबसे अप्रोप्रिएट डायलॉग लगा. ये लाइन बिल्कुल फिट बैठ रही थी. डायरेक्टर एटली और शाहरुख, दोनों को ही लगा कि ये लाइन सही है. फिर शॉट लिया गया”.
सुमित ने बताया कि जिस तरह से SRK ने इसे डिलीवर किया, हम सबके रौंगटे खड़े हो गए. बोले,
“हमने कभी नहीं सोचा था कि ये लाइन इतनी बड़ी हिट हो जाएगी और लोगों को इस तरह पसंद आएगी. एक राइटर के तौर पर आप सिर्फ एक लाइन लिख सकते हैं लेकिन उसकी नियति खुद ही लिखी जाती है”.
ये भी पढ़ें- 'जवान' का अद्भुत कारनामा! 6 दिन में कमाए 600,00,00,000 रुपए
बता दें, जवान ने एक हफ्ते के अंदर ही टिकट खिड़की पर कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. ये सबसे जल्दी 300 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. महज पांच दिन में ट्रिपल सेंचुरी पार कर गई. फिल्म ने छह दिन में दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं.
वीडियो: शाहरुख खान की जवान ने किस मामले में पठान, गदर 2 को पीछे छोड़ दिया