The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Bhushan Kumar speaks about postponing Animal and how it would be promoted like Jawan

"एनिमल को हम 'जवान' की तरह प्रमोट करेंगे"

एनिमल के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने बताया कि फिल्म को किस वजह से पोस्टपोन किया गया. फिल्म में कुल आठ गाने होंगे जिन्हें मलयालम, तेलुगु और तमिल में भी डब किया जाएगा.

Advertisement
animal release date jawan shah rukh khan
'एनिमल' पहले 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी. फिर इसे 01 दिसम्बर के लिए पोस्टपोन कर दिया गया.
pic
यमन
13 सितंबर 2023 (Published: 05:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

11 जून 2023 को Ranbir Kapoor की फिल्म Animal का चीरफाड़ मचा देने वाला टीज़र रिलीज़ किया गया. ‘कबीर सिंह’ के बाद संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म यही है. मेकर्स ने अनाउंस किया कि 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में फिल्म को उतारा जाएगा. तब लग रहा था कि ये ‘गदर 2’ और OMG 2 से क्लैश करने वाली है. हालांकि बाद में मेकर्स ने डेट खिसका दी. ‘एनिमल’ 01 दिसम्बर 2023 को आएगी. भूषण कुमार ने इंडिया टुडे से बात करते हुए फिल्म खिसकाने की वजह बताई. उन्होंने कहा कि फिल्म पर काम पूरा नहीं हुआ था, इस वजह से उसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई. हालांकि अब ‘एनिमल’ वाले अपनी फिल्म के लिए ‘जवान’ जैसी स्ट्रैटेजी अपनाना चाहते हैं. भूषण ने इस बारे में बताया,        

आप देखेंगे कि हैदराबाद और आंध्रप्रदेश के मार्केट में ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग बहुत ज़्यादा थी. ये साउथ के मार्केट हैं. मेरा डायरेक्टर, एक्टर्स और हीरोइन साउथ से ही हैं. ‘एनिमल’ एक पैन इंडियन फिल्म है. इसलिए हम उसे मल्टीपल भाषाओं में रिलीज़ करने का प्लान कर रहे हैं. फिल्म को सिर्फ डब नहीं किया जाएगा. हम इसे ‘जवान’ की तरह हर जगह प्रमोट करना चाहते हैं. 

‘एनिमल’ के गानों पर खास काम किया जा रहा है. भूषण ने बताया कि फिल्म में 8 गाने होंगे. उसी हिसाब से उन्हें तमिल, तेलुगु और मलयालम में डब किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गानों की डबिंग पर भी काम चलेगा. बाकी भाषाओं में रणबीर से मैच करती हुई आवाज़ इस्तेमाल की जाएंगी. इसी कारण उन्होंने फिल्म को पोस्टपोन किया और वो लोग अपने फैसले से संतुष्ट हैं. भूषण की कंपनी T-Series के पास ‘जवान’ के म्यूज़िक राइट्स हैं. 

यह भी पढिए - 'जवान' और 'एनिमल' के अलावा पोस्टपोन हुईं 6 फ़िल्में, अजय देवगन की फिल्म तो 8 बार आगे खिसकी

‘जवान’ भरपूर हल्ला मचा रही है. शाहरुख ने फिल्म को नॉर्थ में इतना प्रमोट नहीं किया लेकिन साउथ में फिल्म के लिए पूरा इवेंट रखा गया. चेन्नई में ये इवेंट आयोजित किया गया. शाहरुख, एटली, विजय सेतुपति, अनिरुद्ध रविचंदर, योगी बाबू समेत फिल्म से जुड़े कई लोग वहां मौजूद थे. ये इवेंट काफी सफल रहा. मंच पर दिए गए स्पीच वायरल हुए. कुल मिलाकर साउथ में पर्याप्त शोर मचा दिया. वो बात अलग है कि ‘जवान’ की अधिकांश कमाई हिंदी पट्टी में ही हो रही है, लेकिन साउथ में भी मामला गोल नहीं. रोज़ाना कुछ करोड़ तमिल और तेलुगु वर्ज़न से जुड़ रहे हैं. 

‘एनिमल’ वाले भी अपनी फिल्म को साउथ में लेकर जाना चाहते हैं. ‘जवान’ हिंदी के अलावा सिर्फ तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई थी. जबकि ‘एनिमल’ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ा और मलयालम में रिलीज़ होगी. उसके पास ज़्यादा बड़ा मार्केट होगा. बाकी फिल्म कैसा परफॉर्म करेगी, इसका जवाब 01 दिसम्बर को ही मिलेगा.                 

Advertisement