Mahavatar Narsimha बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. रिलीज के मात्र तीन दिनों के भीतर ही ये भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली एनिमेशन फिल्म बन गई. यही नहीं, चौथे दिन 6.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर फिल्म मंडे टेस्ट में भी पास हो गई.
'महावतार नरसिम्हा' देश की सबसे बड़ी एनिमेशन फिल्म बनी, मंडे टेस्ट में आग लगा दी!
'महावतार नरसिम्हा' को भले ही तगड़ी ओपनिंग नहीं मिली, लेकिन उसके बाद से फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है.

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने मंडे टेस्ट को पार कर लिया है. फिल्मी भाषा में मंडे टेस्ट रिलीज के बाद आने वाले पहले सोमवार को कहा जाता है. चूंकि शनिवार-रविवार को अक्सर लोगों की छुट्टी होती है. इसलिए फिल्में वीकेंड पर ठीक कमाई कर लेती हैं. मगर सोमवार को दफ्तर दोबारा खुल जाते हैं. यंगस्टर्स स्कूल-कॉलेज जाने लगते हैं. इसलिए सिनेमाघरों में भीड़ कम हो जाती है. ऐसे में दर्शकों को फिल्म देखने के लिए खींच लाना बहुत कठिन होता है. मगर 'महावतार नरसिम्हा' के मामले में ऐसा नहीं हुआ. इसने सोमवार को 6.1 करोड़ रुपये कमाए. ये रविवार के कलेक्शन से कम जरूर है मगर शुक्रवार और शनिवार से ज्यादा रहा.
25 जुलाई को अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. मगर वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी के कारण इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया. शनिवार को फिल्म ने 4.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. रविवार को इसकी कमाई 9.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. यदि सोमवार का कलेक्शन जोड़ दें तो इसने डॉमेस्टिक ऑडियंस से अब तक 21.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये कमाई फिल्म के हिन्दी और तेलुगु वर्जन समेत टोटल 5 भाषाओं में हुई है. हालांकि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मेजर सोर्स हिन्दी पट्टी की ऑडियंस ही है.
एनिमेशन फिल्म होने के बावजूद ‘महावतार नरसिम्हा' के विजुअल्स और स्टोरीलाइन की काफी तारीफ हो रही है. अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को होम्बाले फिल्म्स ने प्रेज़ेंट किया है. वो इससे पहले KGF, 'सलार' और 'कांतारा' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी है. ये सभी लार्ज स्केल पर बनी एक्शन फिल्में थी. कुछ समय पहले मेकर्स ने 'महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स' (MCU) की घोषणा भी की. इसके तहत भगवान विष्णु के दस अवतारों पर सात एनिमेशन फिल्में बनाई जाएंगी. ‘महावतार नरसिम्हा’ इस कड़ी की पहली फिल्म है.
वीडियो: शाहरुख खान अब KGF और कांतारा बनाने वालों के साथ धांसू फिल्म बनाने जा रहे