The Lallantop
Advertisement

'जवान' का अद्भुत कारनामा! 6 दिन में कमाए 600,00,00,000 रुपए

'जवान' के छठे दिन के शोज़ के लिए करीब 10 लाख टिकट बिके.

Advertisement
shah rukh khan jawan day 6 collection
'जवान' सबसे जल्दी 300 करोड़ रुपए कमाने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है.
pic
यमन
13 सितंबर 2023 (Updated: 13 सितंबर 2023, 02:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan ने एक हफ्ते के अंदर ही टिकट खिड़की पर कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. ये सबसे जल्दी 300 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. ‘जवान’ से पहले ये रिकॉर्ड ‘पठान’ के नाम था. ‘पठान’ को इतनी कमाई करने में सात दिन लगे थे. ‘जवान’ महज़ पांच दिन में ट्रिपल सेंचुरी पार कर गई. उसके बाद अब फिल्म ने छह दिन में दुनियाभर में 600 करोड़ से ज़्यादा कमा लिए हैं. ट्रेड ऐनलिस्ट ने ट्वीट कर ये आंकड़ा शेयर किया. उन्होंने बताया कि ‘जवान’ के छठे दिन यानी 12 सितंबर के शोज़ के लिए देशभर में करीब 10 लाख टिकट बिके. बता दें कि ये आंकड़ा ट्रैक किए हुए शोज़ से आया है. बहुत सारे सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर इस गिनती से बाहर ही रहे हैं. 

फिल्म ने बीते मंगलवार कितने कमाए, खबर लिखे जाने तक उसका ठोस नंबर बाहर नहीं आया था. बाकी ट्रेड वेबसाइट Sacnilk ने अनुमान लगाया कि फिल्म ने 12 सितंबर को करीब 27 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म के छह दिन की कमाई का ब्रेकडाउन आप नीचे देख सकते हैं:

 टोटल  हिंदी तमिल + तेलुगु 
07 सितंबर 75 करोड़ 65.5 करोड़ 9.5 करोड़ 
08 सितंबर 53.23 करोड़ 46.23 करोड़ 7 करोड़ 
09 सितंबर 77.83 करोड़ 68.72 करोड़ 9.11 करोड़ 
10 सितंबर 80.1 करोड़ 71.63 करोड़ 8.47 करोड़ 
11 सितंबर 32.92 करोड़ 30.5 करोड़ 2.42 करोड़ 
12 सितंबर27.22 करोड़* 25.1 करोड़ 2.12 करोड़ 

‘पठान’ और ‘जवान’ को एक बहुत बड़ा फायदा मिला. इन दोनों फिल्मों के पास कमाने का बहुत स्पेस था. ‘जवान’ के पास कमाने के लिए तीन से चार हफ्ते की विंडो है. पहले 28 सितंबर को ‘सलार’ रिलीज़ होनी थी. वो ‘जवान’ की कमाई को पूरी तरह से रोक सकती थी. लेकिन 13 सितंबर को ‘सलार’ के मेकर्स ने अनाउंस किया कि वो अपनी फिल्म खिसका रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सलार’ पर VFX का काम पूरा नहीं हुआ है. करीब 300 VFX शॉट्स का काम बचा हुआ है. मेकर्स उनकी क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करना चाहते. उसके चलते फिल्म को पोस्टपोन करना ही उन्हें बेहतर विकल्प लगा. 

यह भी पढिए - 'जवान' की जिस वायरल स्पीच में लोगों ने राजनीति निकाली, उस पर शाहरुख ने क्या कहा?

‘जवान’ को रिलीज़ डेट से एक महीने तक कोई बड़ा कॉम्पिटिशन नहीं मिलने वाला. 22 सितंबर वाले हफ्ते में ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और ‘सुखी’ जैसी फिल्में आ रही हैं. दोनों ही मास मसाला किस्म की फिल्में नहीं हैं. उसके अगले हफ्ते ‘फुकरे 3’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ आ रही हैं. जैसा विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्म का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, उस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि नई फिल्म भी सही कमाई करेगी. ‘द कश्मीर फाइल्स’ की वजह से अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ पिट गई थी. ‘द वैक्सीन वॉर’ ‘जवान’ की कमाई को कितना अफेक्ट करेगी, इसका पूरा आइडिया सितंबर के अंत तक मिल जाएगा. 

वीडियो: जवान के बाद शाहरुख खान इन फिल्मों पर काम शुरू करने वाले हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement