The Lallantop

"महाभारत की पूरी कास्ट छिछोरों से भरी हुई थी. दुर्योधन, अर्जुन... सब"

मुकेश खन्ना बताते हैं कि उनकी को-स्टार ने उन्हें ''मेंढकों के बीच एक राजकुमार" कहा था.

Advertisement
post-main-image
मुकेश खन्ना ने 'महाभारत' की पूरी स्टारकास्ट को बताया 'छिछोरा'. उन्होंने खुद को सबसे अलग बताया.

BR Chopra की Mahabharat में Mukesh Khanna ने भीष्म पितामह का किरदार निभाया था. अब मुकेश अपने ‘महाभारत’ के को-स्टार्स पर दिए बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. उन्होंने ‘महाभारत’ में काम करने वाले सभी एक्टर्स को ‘छिछोरा’ बताया है. बीआर चोपड़ा के बेटे Ravi Chopra की एक बात याद करते हुए ये भी कहा कि असली मर्द वो है, जिसके ज़्यादा अफेयर्स होते हैं. 

Advertisement

VTV गुजरात के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने ‘महाभारत’ के अपने को-एक्टर्स के बर्ताव की भरपेट बुराई की. उन्होंने कहा,

“भारतीय संस्कृति का अंत हो रहा है, मुझे हंसी आती है‌. मुझे माफ करना, ‘महाभारत’ की पूरी कास्ट छिछोरों से भरी हुई थी. दुर्योधन, अर्जुन... सब. बस मैं अलग था.”

Advertisement

मुकेश खन्ना ने इस इंटरव्यू में BR चोपड़ा के बेटे डायरेक्टर Ravi Chopra की कही बात भी दोहराई. उन्होंने कहा,

"महाभारत के सेट पर रवि चोपड़ा ने एक बार मुझसे एक बात कही थी. वो बोले कि असली मर्द वो है, जिसके ज़्यादा अफेयर होते हैं. तब मैंने उनसे कहा कि अफेयर्स की संख्या आपकी मर्दानगी साबित नहीं करती. असली मर्द वो है, जो अपने परिवार का ख्याल रखता है‌."

# “मुकेश खन्ना मेंढकों के बीच एक राजकुमार” 
मुकेश खन्ना ने बताया कि ‘महाभारत’ में काम करने वाली एक गुजराती एक्टर ने इस सीरियल के एक्टर्स के बारे में क्या कहा था. ये किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा,

Advertisement

“एक बार हमारी गुजराती को-एक्टर से पूछा गया कि ‘महाभारत’ में काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा. तब उन्होंने कहा था कि मुकेश खन्ना मेंढकों के बीच एक राजकुमार हैं.”

‘महाभारत’ की शूटिंग के आखिरी दिन का वीडियो काफी पॉपुलर हुआ था. इसमें सभी एक्टर्स एक-दूसरे के गले लगकर फूट-फूट कर रो रहे थे. उन्होंने इस पूरे वाकए पर भी दो टूक टिप्पणी की. कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितीश भारद्वाज और अर्जुन का किरदार करने वाले फिरोज़ खान पर निशाना साधते हुए कहा,

“आप वीडियो में भी देख सकते हैं कि मैं अपनी दूरी बनाए हुए हूं. वो रो रहे थे और एक-दूसरे के आंसू पोंछ रहे थे. मैं हैरान था. मेरी शूटिंग थोड़ी देर पहले खत्म हुई थी. हालांकि ये बात सही है कि सेट पर लोगों के बीच गहरे रिश्ते बन गए थे.”

इससे पहले मुकेश खन्ना, कपिल शर्मा के शो के उस एपिसोड में भी नहीं आए थे, जिसमें ‘महाभारत’ के सारे एक्टर्स शामिल हुए थे. गजेंद्र चौहान के साथ उनकी सरेआम कहा सुनी हो चुकी थी. कपिल शर्मा के लिए भी उन्होंने कहा था कि कपिल ने उनका अपमान किया है. इसलिए उन्होंने कपिल के शो में जाने से इनकार कर दिया. 

बहरहाल ‘महाभारत’ की बात करें, तो दूरदर्शन पर ये सीरियल 2 अक्टूबर, 1988 से शुरू हुआ और 24 जून 1990 तक चला. इसमें पुनीत इस्सर, गूफी पेंटल, पंकज धीर, प्रवीण कुमार, गिरिजा शंकर, रूपा गांगुली और नाज़नीन भी ज़रूरी किरदारों में थे. इसके बाद ‘महाभारत’ ग्रंथ पर और भी सीरियल बने. मगर BR चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ‘महाभारत’ के स्तर को कोई छू भी नहीं सका. 

वीडियो: मुकेश खन्ना ने कहा कि 'कपिल शर्मा घटिया सवाल पूछते हैं, उन्हें तमीज़ नहीं है'

Advertisement