The Lallantop

'उलझ' के फ्लॉप होने पर बोले गुलशन देवैया, कहा- कुछ फिल्में तो सलमान की भी नहीं चलती

Gulshan Devaiah ने कहा कि फिल्म Ulajh फ्लॉप होने का कोई एक कारण नहीं हो सकता है.

post-main-image
गुलशन देवैया ने 'उलझ' में शेफ का किरदार निभाया था.

Janhvi Kapoor और Gulshan Devaiah की हाल ही में एक फिल्म आई थी. नाम था- Ulajh. पिक्चर कुछ खास नहीं चली. अब हाल ही में गुलशन ने ‘उलझ’ के फेलियर पर बात की है. उनका कहना है कि फिल्म फ्लॉप होने का कोई एक कारण नहीं हो सकता. इसके ना चलने के पीछे टिकट की कीमत, स्टार वैल्यू और कॉम्पटीशन जैसे बहुतेरे कारण हो सकते हैं. उदाहरण देते हुए गुलशन ने ये भी कहा कि कई बार तो Salman Khan और Alia Bhatt की फिल्में भी नहीं चलती.

गुलशन ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा,  

"मुझे नहीं पता कि ‘उलझ’ क्यों नहीं चली. लोग सिनेमाघरों में क्यों जाते हैं? मैं खुद से भी यह सवाल पूछता हूं. मैं ‘डेडपूल एंड वुल्वरिन’ देखने गया था, क्योंकि तब मेरे पास सिनेमाघरों में फिल्म देखने का समय था. हर प्रोजेक्ट में कुछ न कुछ होता है, जो हमें अट्रैक्ट करता है. उदाहरण के लिए सलमान खान, राजकुमार राव या फिर आलिया भट्ट की फिल्म देखने का एक्साइटमेंट होता है. आप उनसे कुछ उम्मीद कर सकते हैं. लेकिन उनकी भी कुछ फिल्में नहीं चलती हैं."

गुलशन ने ‘उलझ’ के बारे में बात करते हुए कहा, 

"सिनेमा देखने के मेरे कुछ स्टैंडर्ड्स हैं, जिन्हें मैं फॉलो करता हूं. ये भी हो सकता है कि ‘उलझ’ में दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने की अपील न रही हो. शायद ट्रेलर पसंद नहीं आया या फिर कोई दूसरे कारण भी हो सकते हैं. हम सच में नहीं जानते कि फिल्म क्यों नहीं चली. हमने अपना बेस्ट काम किया और कई बार हमारा बेस्ट करना ही पर्याप्त नहीं होता. ये दर्शकों की गलती नहीं है."

गुलशन ने आगे फिल्मों के बीच बढ़ते कॉम्पटीशन और उन्हें देखने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऑप्शन पर बात की. साथ ही फिल्मों के डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज़ होने पर भी चर्चा की. गुलशन ने कहा, 

"मुझे  नहीं लगता है कि ये बुरी बात है. ये अच्छा भी है क्योंकि आजकल सिनेमा का बिज़नेस बदल रहा है. ये कॉम्पटीशन कभी खत्म नहीं होगा. लेकिन हमें इसे स्वीकरना भी चाहिए. कोई भी फिल्म सही समय पर रिलीज़ हुई तो वो अच्छी चल सकती है. विधु विनोद चोपड़ा ने बड़े स्टार्स के साथ फिल्में बनाई हैं. लेकिन उनकी सबसे सफल फिल्म विक्रांत मैस्सी के साथ है."

गुलशन ने फिल्मों के रिलीज़ को लेकर कहा, 

"मेरा मानना है कि हर फिल्म थिएटर्स में ही रिलीज़ होनी चाहिए. लेकिन मार्केट में कट थ्रोट कॉम्पटीशन है. ऐसे में प्रॉफिट कमाना बहुत मुश्किल है. दर्शकों को पता है कि वो 500 रुपये में ओटीटी प्लटेफॉर्म का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं. इसलिए वो सिनेमाघरों में 1000 रुपये खर्च करके फिल्म देखने के बारे में दो बार सोचेंगे. अगर टिकट सस्ता है तो खाना, पार्किंग और भी कई सारी चीज़ें इसमें जुड़ती हैं."

‘उलझ’ में गुलशन देवैया ने शेफ नकुल का किरदार निभाया था. जिससे  सुहाना भाटिया यानी जान्हवी कपूर को प्यार हो जाता है. लेकिन अंत में गुलशन का किरदार शेफ ना होकर कुछ और निकलता है. ‘उलझ’ भी एक स्पाय जॉनर की फिल्म है. बात करें इसकी कमाई की तो इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 8.94 करोड़ रुपये कमाए हैं. गुलशन-जान्हवी के अलावा फिल्म में राजेश तैलंग और आदिल हुसैन जैसे एक्टर थे. इस फिल्म का क्लैश अजय देवगन और तबु की ‘औरों में कहां दम था’ से हुआ था. हालांकि उस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत खास कमाई नहीं की है.

ख़ैर, गुलशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘लव अफेयर’ नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. खबरें हैं कि ये नानावती मर्डर केस की कहानी पर बेस्ड होगी. 

वीडियो: कैसी है जान्हवी कपूर की उलझ?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स