कोरोनाकाल के बाद से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री चरमरा गई थी. Aamir Khan की Laal Singh Chadha नहीं चली. Akshay Kumar की फिल्में लाइन से फ्लॉप हो रही थीं. दूसरी ओर साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डॉमिनेट कर रही थीं. हिंदी भाषी जनता ‘पुष्पा’, KGF 2, ‘कांतारा’ और RRR को दिल खोलकर सेलिब्रेट कर रही थीं. यहां तक कि RRR ने तो विदेशों में भी रौला काटा. इस सब के बीच सोशल मीडिया पर एक नैरेटिव बनने लगा. कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का पैक अप हो गया है. अब साउथ की फिल्मों का ही हल्ला रहेगा. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर नेपोटिज़्म और रीमेक कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप लगे. हालांकि उस पूरी बहस के बीच ये बातें साउथ की फिल्मों के लिए नहीं कही गई.
'बॉलीवुड खत्तम' कहने वालों को करारा जवाब, एक महीने में 750+ करोड़ कमा डाले
साल 2022 में साउथ की कई बड़ी फिल्मों ने भयंकर कमाई की. उसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग लिखने लगे कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का पैक अप हो गया है. फिर बॉलीवुड ने धुआंधार कमबैक किया.

इतनी लंबी भूमिका बांधने का कारण है कि बॉलीवुड फिल्मों का सीन अब बदलता दिख रहा है. एक महीने के अंतराल में चार हिंदी फिल्में आईं और उन्होंने 750 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर डाली. ये तो उनकी नेट कमाई है. यानी वो कलेक्शन जिस पर टैक्स कट चुका होता है. ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो मामला 800 करोड़ से पार जा चुका है. इन चार बड़ी फिल्मों और उनके कलेक्शन के बारे में बताते हैं:
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 148.79 करोड़
गदर 2 456 करोड़
OMG 2 132 करोड़
ड्रीम गर्ल 2 40 करोड़
ये चारों फिल्में अभी तक सिनेमाघरों में चल रही हैं. इस बीच ‘जेलर’ जैसी बड़ी फिल्म भी आई. अच्छी कमाई भी कर रही है. लेकिन ये चार हिंदी फिल्में भी अपनी ऑडियंस आराम से जुटा पा रही हैं. नॉर्थ हो या साउथ, कुल मिलाकर सिनेमा का फायदा हो रहा है. बाकी अब बात साउथ की उन फिल्मों की, जिनकी वजह से हिंदी इंडस्ट्री पर खतरा मंडरा रहा था. उनके तगड़े कलेक्शन देखते हैं:
पुष्पा 267.55 करोड़
KGF 2 859.7 करोड़
RRR 782.2 करोड़
कांतारा 309.64 करोड़
बता दें कि आंकड़ों का सारा डाटा ट्रेड वेबसाइट Sacnilk से लिया गया है. साउथ की फिल्में कमा रही थीं. अब हिंदी कमर्शियल फिल्में भी वापसी कर रही हैं. कुल जमा बात ये है कि बेनेफिट सिनेमा का ही हो रहा है.
वीडियो: गदर 2 के बाद सनी देओल, बॉर्डर 2, मां तुझे सलाम और बाप समेत इन 6 फिल्मों में दिखेंगे