The Lallantop
Logo

'अब शौर्य जैसी फिल्म बनाना मुश्किल', डायरेक्टर और एक्टर ने वायरल सीन पर क्या बताया?

Shaurya फिल्म के Director Samar Khan ने KK Menon के Iconic Monologue पर बात की. क्या बताया उन्होंने? देखिए वीडियो.

डायरेक्टर समर खान ने हाल में अपनी फिल्म इस  Shaurya पर बात की. समर ने बताया कि मुझे लगता है 'शौर्य' सही वक्त पर रिलीज़ हो गई. अब इस फिल्म को बनाना मुश्किल होगा. उन्होंने फिल्म के एक 8 मिनट लंबे मोनोलॉग सीन पर भी बात की. जिसमें केके मेनन का किदरार ब्रिगेडियर रूद्रा, अपने आरोपों पर सफाई देने के दौरान देता है. क्या बताया समर ने? खुद केके ने इस सीन पर क्या बताया? देखिए वीडियो.