The Lallantop

अजय देवगन ने 'भोला' के लिए 'कैथी' के मेकर्स से राइट्स नहीं खरीदे, ये अजूबा डील कर ली

'भोला' के लिए अजय देवगन ने जो डील की है, वो अलग टाइप की है. जो अमूमन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में देखने को नहीं मिलती.

post-main-image
'भोला' के एक सीन में अजय देवगन. दूसरी तरफ 'कैथी' के एक सीन में कार्ती.

Ajay Devgn की Bholaa तमिल फिल्म Kaithi की ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म टिकट खिड़की पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है. मगर इस सबके बीच एक इंट्रेस्टिंग खबर आई है. बताया जा रहा है कि उन्होंने प्रोड्यूसर्स से 'कैथी' के रीमेक राइट्स नहीं खरीदे हैं. अलग टाइप की एक डील की है. जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अमूमन देखने को नहीं मिलती.

आमतौर पर क्या होता है कि हिंदी फिल्म प्रोड्यूसर एक तय रकम देकर साउथ की फिल्म के रीमेक राइट्स खरीद लेते हैं. या कई बार ऐसा होता है कि ओरिजिनल फिल्म के प्रोड्यूसर रीमेक के साथ बतौर को-प्रोड्यूसर जुड़ जाते हैं. इससे ये होता है कि रीमेक जो भी पैसे कमाती है, वो हिंदी और साउथ दोनों प्रोड्यूसर्स के बीच बंट जाता है. जैसे 'जर्सी', 'शहज़ादा' और 'गजनी' के साथ हुआ था. 'शहज़ादा' और 'ग़जनी' दोनों को अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने को-प्रोड्यूस किया था.

मगर अजय ने 'भोला' के लिए एक अलग किस्म की डील साइन की. बॉलीवुड हंगाामा में एक रिपोर्ट छपी. इसमें सूत्रों के हवाले से बताया गया कि 'कैथी' के प्रोड्यूसर एस.आर प्रकाशबाबू और एस.आर. प्रभु (Dream Warrior Pictures) ने फिल्म के रीमेक राइट्स के लिए पैसे नहीं लिए. बल्कि प्रॉफिट-शेयरिंग डील साइन किया. प्रॉफिट-शेयरिंग डील का मतलब ये कि 'भोला' जो भी पैसे कमाएगी, उसमें से 'कैथी' के प्रोड्यूसर को एक तय रकम मिलेगी. ये रकम है कमाई का 5 परसेंट.

कमाई का मतलब सिर्फ थिएटर्स से होने वाले कलेक्शन नहीं. बल्कि इसमें बॉक्स ऑफिस, सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और म्यूज़िक राइट्स भी शामिल हैं. इन सबको मिलाकर 'भोला' जितने पैसे कमाएगी, उसका 5 परसेंट 'कैथी' के प्रोड्यूसर्स को जाएगा. इसीलिए 'भोला' के पोस्टर्स पर 'कैथी' की प्रोडक्शन कंपनी का नाम और लोगो दिखाई पड़ता है. 

'भोला' ने रविवार को 13.48 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. इससे फिल्म का टोटल कमाई पहुंचती है 44.28 करोड़ रुपए. 'भोला' में लीड रोल करने के साथ इस फिल्म को डायरेक्ट भी अजय देवगन ने ही किया है. अजय के साथ इस फिल्म में तबू, गजराज राव, दीपक डोबरियाल और संजय मिश्रा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 

वीडियो: मूवी रिव्यू: भोला