The Lallantop

'वॉर 2' टीज़र: ऋतिक और जूनियर NTR एक-दूसरे को नोचने में लगे हैं!

'वॉर 2' के टीज़र में वो सब कुछ है जिसकी उम्मीद की जा रही थी. यही फिल्म का प्लस और माइनस पॉइंट भी है.

Advertisement
post-main-image
'वॉर 2' का टीज़र जूनियर NTR के बर्थ डे पर रिलीज़ हुआ है.

20 मई को War 2 का टीज़र रिलीज़ हुआ. Hrithik Roshan और Jr. NTR के क्लोज़-अप. लाउड म्यूज़िक. फास्ट पेस पर घूमता हुआ कैमरा. ‘वॉर 2’ के टीज़र का लब्बोलुबाब तो इतना ही है. एक मिनट 34 सेकंड के इस टीज़र में वो सब है जिसकी उम्मीद थी. ये देखने वाले को उत्साहित तो करता है, मगर चौंकाता नहीं है. म्यूज़िक एक्शन के साथ जम रहा है. लाल-नीली रोशनी में ऋतिक और NTR के फाइट सीन रोमांच पैदा कर रहे हैं. तलवारबाज़ी, वन ऑन वन फाइट, ट्रेन और प्लेन के ऊपर एक्शन - सब कुछ हो रहा है. कुल मिलाकर वो सब जिसकी उम्मीद ‘वॉर 2’ से थी. जूनियर NTR के बर्थ डे पर Yashraj Films ने इसे रिलीज़ किया.

Advertisement

साल की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है ‘वॉर 2’. ये स्पाय यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर’ (2019) का सीक्वल है. ऋतिक को तो ऑडियंस प्रीक्वल में देख चुकी है. मगर जूनियर NTR से उनकी भिड़ंत फिल्म का सबसे रोचक पहलू है. टीज़र में ऋतिक के किरदार यानी रॉ एजेंट कबीर धालीवाल को भरपूर स्पेस मिला है. वो तलवारबाज़ी कर रहा है. प्लेन से कूद रहा है. ट्रेन पर लड़ रहा है. भेड़िये के साथ चल रहा है. 2023 में ‘टाइगर 3’ के एंड क्रेडिट सीन में भी यही बताया गया था कि ‘वॉर 2’ प्रीक्वल से भी ज्यादा धुआंदार होगी. और फिल्म का टीज़र इन उम्मीदों को बढ़ाने में सफल रहा.

टीज़र एपिटाइज़र की तरह होते हैं. यानी भूख बढ़ाते हैं, और ‘वॉर 2’ का टीज़र इसमें कामयाब है. हालांकि इसका बड़ा श्रेय इसकी नेवर बिफोर कास्टिंग को जाना चाहिए. NTR और ऋतिक को आमने-सामने लाने का फॉर्मूला इसमें कारगर साबित हुआ. ये NTR का बॉलीवुड डेब्यू भी है. टीज़र की शुरुआत उनकी आवाज़ से ही होती है. वो कबीर को चैलेंज कर रहा है. कह रहा है कि तुम मुझे नहीं जानते. मगर बहुत जल्द जान जाओगे. इस डायलॉग के बाद से हर पॉइंट पर दोनों की टक्कर होती है. अंत में मुकाबला वन ऑन ऑन फाइट तक पहुंचता है.        

Advertisement

'वॉर 2' के मेकर्स ने कियारा आडवाणी के साथ वही किया जो हिन्दी सिनेमा की हीरोइन के साथ दशकों से हो रहा है. टीज़र देखकर लग रहा है कि उन्हें सिर्फ ग्लैमर अपील के लिए ही रखा गया है. दुर्भाग्यवश साल 2025 में भी हम एक्ट्रेसेज़ को इससे आगे नहीं देख पा रहे हैं. खैर 'वॉर' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था. जबकि ‘वॉर 2’ अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी है. इटली, स्पेन, जापान, रूस, अबू धाबी और मुंबई में इसके एक्शन सीन शूट किए गए हैं. फिल्म की 6-7 दिन की शूटिंग अभी बाकी है. दरअसल ऋतिक और NTR के बीच डांस ऑफ होना है जो अभी शूट नहीं हुआ है. सूत्रों का कहना है कि ये गाना जून के अंत में शूट होगा. फिल्म स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरेगी.

'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के स्पाय यूनिवर्स की छठी किश्त है. इससे पहले ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ आ चुकी हैं. ‘वॉर 2’ के बाद आलिया भट्ट और शरवरी स्टारर ‘अल्फ़ा’ इस स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म बताई जा रही है. ख़बरें है कि ‘वॉर 2’ में आलिया का कैमियो भी रहेगा. मगर अभी कुछ भी पुख्ता नहीं है. 

वीडियो: वॉर 2 के मेकर्स ने जूनियर NTR और ऋतिक रोशन के किस सीन पर 25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए?

Advertisement

Advertisement