Paresh Rawal के Hera Pheri 3 छोड़ने के बाद से ही उथल-पुथल मच गई है. लोगों के बीच गुस्सा है. Akshay Kumar की प्रोडक्शन कंपनी Cape Of Good Films ने उन पर 25 करोड़ का मुकदमा ने उन पर केस कर दिया है. अब फिल्म के डायरेक्टर Priyadarshan ने भी अपनी झल्लाहट शेयर की है. उनका कहना है कि इस लफड़े में पड़ने से अच्छा तो वो रिटायर हो जाएं.
"इस पचड़े में पड़ने से अच्छा, रिटायर हो जाऊं", अक्षय-परेश विवाद पर भड़के डायरेक्टर
प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार के परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा करने पर भी बात की. बताया कि सभी एक्टर्स को एडवांस में पेमेंट की गई थी.

बॉलीवुड हंगामा से हुई खास बात-चीत में प्रियदर्शन ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है, परेश रावल ऐसा बिहेव क्यों कर रहे हैं. अक्षय के प्रोडक्शन हाउस के लिए हुए एक्शन पर भी बोलते हुए प्रियदर्शन ने कहा कि वो अक्षय के साथ हैं. प्रियदर्शन बोले,
''इन लोगों को क्या हो गया है? परेश, जिन्हें मैं अपनी फिल्मी फैमिली में सबसे समझदार मानता था, वो ऐसा बर्ताव क्यों कर रहे हैं? अब मुझे ये सब फिल्म बनाने की कोई ज़रूरत नहीं. मैंने अब तक जो बनाया है, उसी से खुश हूं. मेरे पास पैसा भी पर्याप्त है. अब मुझे 'हेरा फेरी' या किसी दूसरी फिल्म बनाने की ज़रूरत नहीं है.''
प्रियदर्शन ने कहा,
''मैं अभी अपने गांव में हूं. अपने रिश्तेदारों के साथ शांति से समय बिता रहा हूं. आकाश को देख रहा हूं. इस वक्त लास्ट चीज़ है कि मैं इस तरह की टेंशन पालूं. मगर अब मैं फिल्ममेकिंग को लेकर इतना चिंतित नहीं होऊंगा. इससे अच्छा तो मैं रिटायर हो जाऊं. मैंने भरपूर काम कर लिया है. अब फिल्ममेकिंग को लेकर मेरे अंदर कोई एक्साइटमेंट नहीं बची.''
प्रियदर्शन ने बताया कि परेश ने फिल्म को छोड़ने का कभी कोई ईशारा नहीं किया. बस, अचानक से ही फिल्म छोड़ दी. बोले,
''यही तो बात है, परेश ने मुझे या अक्षय को इस विषय पर कोई सफाई ही नहीं दी. जब अक्षय ने मुझे फिल्म से जोड़ने की बात कि तब मैं 'हेरा फेरी 3' के आइडिया के साथ आया. जिसे सभी ने पसंद भी किया. परेश को भी ये बहुत पसंद आया. हमने फिल्म का कुछ हिस्सा भी शूट किया. सभी खुश थे. परेश की तरफ से ऐसा कोई साइन नहीं मिला की वो दुखी हैं या परेशान हैं. मुझे नहीं पता अब ये सब क्यों हो रहा है. मुझे तो ऐसा लग रहा है कि ये सब साज़िश है.''
परेश पर 25 करोड़ का केस करने पर बोले प्रियदर्शन
''मुझे इसमें कोई हैरानी की बात नहीं लगती. अक्षय ने 'हेरा फेरी' के राइट्स के लिए एक बड़ी रकम चुकाई है. अब अचानक से फिल्म का एक एक्टर फिल्म छोड़ रहा है. ये अक्षय की प्रॉब्लम है, मेरी नहीं. मगर मैं उन्हें पूरा सपोर्ट करता हूं. ये फाइनेंशियल लॉसेस उसी के हैं. फिल्म के लिए सभी को, यहां तक की परेश को भी एडवांस में पेमेंट दी गई थी.''
जब प्रियदर्शन से पूछा गया कि क्या फिल्म परेश रावल के बिना बनेगी, तो वो झल्ला गए. बोले,
''मुझे फर्क नहीं पड़ता. मुझे अब ये भी फर्क नहीं पड़ता की ये फिल्म बनेगी या नहीं. मैं ये बस अक्षय के लिए कर रहा था. अब मुझे इस पर काम करने की कोई इच्छा नहीं है. मेरे कुछ कमिटमेंट्स हैं, जिन्हें पूरा करना है. मैं अक्षय के साथ 'भूत बंगला' पूरा करूंगा. सैफ और अक्षय के साथ एक और फिल्म बनाऊंगा. उसके अलावा मुझे इस तरह की चिंता नहीं चाहिए अब. अन-प्रोफेशनल एक्टर्स के साथ काम करने से बेहतर है मैं अपने पोता-पोती के साथ खेल लूंगा.''
ऐसे भी खबरें चल रही हैं कि अक्षय और परेश का कोई मनमुटाव हुआ है. जिसकी वजह से परेश ने ये पिक्चर छोड़ दी है. अक्षय शुरुआत में 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं थे.उनके फिरोज नाडियाडवाला से आपसी मतभेद से चल रहे थे. इसलिए फिल्म अनाउंसमेंट के बावजूद उन्होंने इस फिल्म से दूरी बनाए रखी. हालांकि बाद में उन्होंने नाडियाडवाला से इस फिल्म के राइट्स खरीदे. जब लगा कि फाइनली ये फिल्म बनने जा रही है, ठीक तभी परेश ने ये फिल्म छोड़ दी.
वीडियो: क्या फीस के कारण हेरा-फेरी 3 से अलग हुए परेश रावल? अक्षय ने किया केस