Sanam Teri Kasam फिल्म के एक्टर्स Harshvardhan Rane और उनकी पाकिस्तानी को-स्टार Mawra Hocane के बीच बहसबाज़ी हुई. इसी बीच मावरा को स्पॉटिफाई पर फिल्म के कवर पोस्टर से भी हटा दिया गया. ये देखकर इंटरनेट पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए. अब इनमें Twinkle Khanna का नाम भी जुड़ गया है. क्या कहा उन्होंने, जानने के लिए वीडियो देखिए.