बीते दिनों खबर आई थी कि अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'वेलकम 3' में सालों बाद रवीना टंडन के साथ काम करेंगे. रिपोर्ट्स थी कि 'वेलकम 2' फ्रेंचाइज़ की अगली फिल्म यानी 'वेलकम टू द जंगल' में 20 साल बाद अक्षय कुमार और रवीना टंडन साथ दिखाई देंगे. अब इस खबर को अक्षय कुमार ने कंफर्म किया है और रवीना के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस बताया है.
रवीना टंडन के साथ काम करने पर क्या बोले अक्षय कुमार?
90के दशक में रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने एक दूसरे के साथ कई फिल्में की. उनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया. लेकिन साल 2004 के बाद दोनों की साथ में कोई भी फिल्म नहीं आई.

न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा,
''हम एक साथ एक फिल्म कर रहे हैं. जिसका नाम है 'वेलकम टू द जंगल'. इसके लिए जल्द ही हम दोनों शूटिंग भी शुरू करेंगे. इस फिल्म के गाने भी बहुत अच्छे है. हमारा गाना 'टिप टिप बरसा पानी' भी बहुत अच्छा था. हमने साथ में ज़्यादातर हिट फिल्में ही दी हैं. अब मैं रवीना के साथ इतने लंबे समय बाद फिर से काम करने के लिए उत्साहित हूं. काफी वक्त बाद हम स्क्रीन पर फिर साथ दिखेंगे.''
90के दशक में रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने एक दूसरे के साथ कई फिल्में की. उनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया. लेकिन साल 2004 के बाद दोनों की साथ में कोई भी फिल्म नहीं आई. इसकी बहुतेरी वजहें बताई जाती हैं.
अक्षय और रवीना टंडन की दूसरी फिल्मों की बात करें तो इसमें 'मोहरा', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' और 'बारूद' जैसी फिल्में शामिल हैं. साल 1994 में रिलीज़ हुई 'मोहरा' के गाने टिप-टिप बरसा पानी और 'तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त' में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई. अब इतने सालों बाद फिर से रवीना और अक्षय को साथ देखकर ऑडिएंस कैसा रिस्पॉन्स देगी ये तो वक्त ही बताएगा.
अक्षय, 'वेलकम टू द जंगल' के अलावा सिंघम अगेन में भी दिखाई देंगे. इस फिल्म पर बात करते हुए अक्षय ने कहा,
''रोहित ने इन कॉप यूनिवर्स या कहें कॉप एवेंजर्स को बहुत बढ़िया तरीके से बनाया है.''
अपने अगले प्रोजेक्ट 'हाउसफुल 5' पर बात करते हुए अक्षय ने कहा,
''पहले ऐसा टाइम था जब एक साथ बड़े एक्टर्स के साथ फिल्में बनती थीं. जैसे 'अमर अकबर एंथोनी'. मगर बाद में ये सिलिसला बंद हो गया. अब एक बार फिर से ये चीज़ शुरू हो चुकी है और इसमें बहुत मज़ा भी आ रहा है.''
खैर, अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' हाल-फिलहाल रिलीज़ हुई है. जल्द ही उनकी फिल्म 'स्काई फोर्स' भी आने वाली है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख की जवान, पठान का रिकॉर्ड सलमान-आमिर तोड़ेंगे? ट्रेड पंडितों ने बताया