खबरें थीं कि Aamir Khan और Salman Khan एक फिल्म पर साथ काम करने जा रहे हैं. बतौर प्रोड्यूसर-एक्टर. Laal Singh Chaddha के बाद आमिर स्पैनिश फिल्म Campeones के हिंदी रीमेक में काम करने वाले थे. मगर उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. फिर उन्होंने इस फिल्म के लिए सलमान को अप्रोच किया. बात अनाउंसमेंट तक पहुंच गई थी. मगर डेट्स वगैरह के चक्कर में सलमान को इस फिल्म से अलग होना पड़ा. अब खबर आ रही है कि आमिर ने ये फिल्म Ranbir Kapoor को ऑफर की है. देखें वीडियो .
कैंपियोनेस रीमेक सलमान खान ने डेट्स की वजह से छोड़ी 'कैंपियोनेस रीमेक', आमिर खान ने रणबीर कपूर को ऑफर कर दी
ये फील गुड फिल्म है, जिसे सलमान ने डेट्स की वजह से छोड़ा. अब वो रणबीर कपूर के खाते में जा सकती है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement