बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election) के लिए NDA में सीट बंटवारा होना बाकी है. लेकिन इससे पहले NDA अपनी एकजुटता का मैसेज देने की तैयारी में है. बूथ स्तर पर साझा कार्यक्रम और विधानसभा क्षेत्रों में संयुक्त सम्मेलनों के बाद अब गठबंधन के सभी दल साझा घोषणापत्र जारी करने जा रहे हैं. सूत्रों के मु्ताबिक, BJP और JDU अलगे पांच साल के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई वाली NDA सरकार के वादों का ब्लूप्रिंट एक ही डॉक्यूमेंट में पेश करेंगे.
Bihar Elections: बीजेपी और जेडीयू इस बार जारी करेंगे जॉइंट मैनिफेस्टो, एनडीए की एकजुटता का मैसेज देंगे
Bihar Chunav 2025 : NDA 'विकसित भारत' के लिए 'विकसित बिहार' की थीम पर घोषणापत्र लाने की तैयारी में है. इसमें Bihar में निवेश बढ़ाने, युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने, महिलाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं और सामाजिक कल्याण पर जोर रहेगा.


बीजेपी और जदयू का यह कदम गठबंधन की मजबूती का मैसेज देने वाला माना जा रहा है. खासकर जब राजद कांग्रेस और लेफ्ट के नेतृत्व वाला विपक्षी महागठबंधन वोटर लिस्ट विवाद को लेकर आक्रमक रुख अपना रहा है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जदयू एक साथ चुनाव लड़ी थी. लेकिन दोनों पार्टियों ने अलग-अलग घोषणापत्र जारी किए थे.
एनडीए ‘विकसित भारत’ के लिए ‘विकसित बिहार’ की थीम पर घोषणापत्र लाने की तैयारी में है. इसमें बिहार में निवेश बढ़ाने, युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने, महिलाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं और सामाजिक कल्याण पर जोर रहेगा. एनडीए से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यह मैनिफेस्टो नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की उपलब्धियों को हाइलाइट करेगा. जैसे पंचायत चुनावों में महिलाओं का आरक्षण और बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर किए गए काम.
बीजेपी इस चुनाव में पारंपरिक चुनाव प्रभारी नियुक्त नहीं करेगी. इसके बजाय सहयोगी दलों के साथ मिलकर एक चुनाव प्रबंधन समिति गठित की जाएगी. इसमें बीजेपी और जदयू सहित एलजेपी (रामविलास) और HAM-S के नेता शामिल होंगे. यह कदम गठबंधन के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए उठाया जा रहा है. आमतौर पर बीजेपी हर विधानसभा चुनाव के लिए अलग से प्रभारी नियुक्त करती रही है, जो संगठन प्रभारी (जैसे वर्तमान में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े) से अलग होता है.
ये भी पढ़ें - Bihar Elections: सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस का नया फॉर्मूला तेजस्वी यादव की परेशानी बढ़ाने वाला है
सीट बंटवारे पर भी सहमतिएनडीए में सीट बंटवारे पर भी लगभग सहमति बन चुकी है. दोनो मुख्य पार्टियां बीजेपी और जदयू 100-100 से ज्यादा सीटों पर लड़ेंगी, जबकि चिराग पासवान की 40 सीटों की मांग को 20 पर सीमित करने की चर्चा चल रही है. बाकी बची सीटों में उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की पार्टी को एडजस्ट करने की तैयारी है. चुनाव आयोग सितंबर के अंत या अक्टूबर
के पहले सप्ताह में बिहार चुनाव की तारीखें घोषित कर सकता है. एनडीए का टारगेट हर विधानसभा क्षेत्र में 25 सितंबर तक कार्यकर्ता सम्मेलन कराने का है.
वीडियो: तारीख: कहानी बिहार के 'गयाजी' की जहां श्राद्ध, मोक्ष, ज्ञान, Hindu- Buddha; सबका इतिहास जुड़ा है