The Lallantop

पाकिस्तान को ICC ने दिया बड़ा झटका! क्या अब यूएई के ख‍ि‍लाफ नहीं खेलेगा मैच?

ICC ने पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दिया है. PCB ने नो हैंडशेक विवाद में IndvsPak मैच के रेफरी Andy Pycroft को Asia Cup 2025 से हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पीसीबी ने दी थी यूएई के ख‍िलाफ मैच से हटने की धमकी. (फोटो-AP)

टीम इंडिया के ख‍िलाफ मैच के बाद से ही पाकिस्तान के लिए एश‍िया कप 2025 में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा. पहले से ही टीम इंडिया के हाथ नहीं मिलाने से बौखलाई पाकिस्तानी टीम को अब ICC ने भी बड़ा झटका दिया है. पाकिस्तान क्र‍िकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के ख‍िलाफ मैच के बाद मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर गंभीर आरोप लगाते हुए ICC से श‍िकायत दर्ज कराई थी. साथ ही ये धमकी भी दी थी कि अगर पायक्रॉफ्ट को एश‍िया कप से नहीं हटाया जाता है तो वो इस टूर्नामेंट में अपना अगला मुकाबला नहीं खेलेंगे. पाकिस्तान को अब 17 सितंबर को मेेेेेजबान यूएई से भ‍िड़ना है. हालांकि, इससे पहले ही ICC ने उनकी मांग को खारिज कर बड़ा झटका दे दिया है. उन्होंने अपने फैसले की आध‍िकारिक जानकारी भी PCB को दे दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
ICC ने मामले पर क्या कहा है? 

ICC ने मामले की जांच के बाद, एंडी पायक्रॉफ्ट पर PCB की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को गलत पाया है. साथ ही क्र‍िकेेट की शीर्ष संस्था ने कहा है कि ACC के टॉप ऑफिश‍ियल्स को ये पहले से जानकारी थी कि टॉस के दौरान दोनों कप्तानों के बीच हैंडशेक नहीं होगा. इसमें PCB प्रमुख मोहसिन नकवी भी शामिल थे. दरअसल, PCB ने पायक्रॉफ्ट पर कप्तानों को टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाने का निर्देश देने का आरोप लगाया था. साथ ही पाकिस्तानी टीम के मैनेजर नवीद चीमा ने ACC से शिकायत दर्ज करके ये भी कहा था कि पायक्रॉफ्ट के कहने पर ही दोनों कप्तानों ने टीमशीट एक-दूसरे को नहीं दी थी. 

ये भी पढ़ें : 'पायक्रॉफ्ट के कहने पर ही दोनों कप्तानों ने टीमशीट नहीं शेयर की', भारत-पाकिस्तान मैच के रेफरी पर PCB का एक और गंभीर आरोप

Advertisement

नकवी ने इसे लेकर एक्स पर लिखा था, 

पीसीबी ने क्रिकेट की भावना से जुड़े एमसीसी के नियम और ICC आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मैच रेफरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीसीबी ने मैच रेफरी को एशिया कप से तुरंत हटाने की मांग की है.

अब पाकिस्तान-यूएई मैच का क्या होगा? 

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB ने ये भी धमकी दी थी कि अगर पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से हट जाएगा. हालांकि, पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी के ACC के वर्तमान प्रमुख होने के कारण ऐसा होना असंभव लगता है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ACC जिस बीच के रास्ते पर विचार कर रहा है, वह पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान से जुड़े मैचों से हटाना है. जिंबाब्वे के 69 वर्षीय पायक्रॉफ्ट को 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ पाकिस्तानी टीम के अंतिम ग्रुप चरण मैच में अंपायरिंग करनी थी. 

Advertisement

PCB के एक सूत्र ने इसे लेकर कहा है,

एक सम्मानजनक समाधान पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के मैचों से हटाना हो सकता है. ऐसे में रिची रिचर्डसन के नाम पर PCB सहमति जता सकता है.

हालांकि, अब तक ACC की रिपोर्ट इस पूरे मामले पर नहीं आई है. लेकिन, ICC से मिले झटके के बाद पाकिस्तान क्र‍िकेट बोर्ड को अपनी धमकी पर फिर से विचार करना पड़ सकता है. पाकिस्तानी टीम अब तक टूर्नामेंट में सिर्फ एक मुकाबला जीती है. अगर यूएई के ख‍िलाफ वो नहीं खेलने का फैसला करती है तो यूएई सीधा सुपर-4 में क्वालीफाई कर जाएगी. यानी तब 21 सितंबर को टीम इंडिया के सामने सुपर-4 के मुकाबले में यूएई होगी.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Ind Vs Pak के बाद BCCI से जनता नाराज़? पाकिस्तान के प्लेयर्स किस बात पर चिढ़ गए?

Advertisement