The Lallantop

पीएम मोदी के दौरे के बाद अमित शाह संभालेंगे बिहार चुनाव की कमान, 5 जोन वाला प्लान आ गया

Amit Shah बिहार दौरे पर NDA के भीतर सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान को भी खत्म करने की कोशिश करेंगे. BJP नेताओं से उन्होंने पहले ही Delhi में फीडबैक ले लिया है. अब सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने की दिशा में बातचीत करेंगे.

Advertisement
post-main-image
अमित शाह सितंबर महीने में दो बार बिहार के दौरे पर आएंगे. (फाइल फोटो, इंडिया टुडे)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार चुनाव को लेकर एक्शन मोड में आ गए हैं. शाह सितंबर महीने में दो बार बिहार दौरे पर आएंगे. यहां वो NDA के चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. और विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगे. साथ ही उनकी कोशिश NDA में सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने की भी रहेगी. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि अमित शाह 18 और 27 सितंबर को पटना आएंगे. इस दौरान वो पार्टी संगठन से जुड़े तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. और विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने बिहार को 5 जोन में बांटा है. शाह इन पांच जोनों की कमेटी के साथ बैठक करेंगे. इसमें 18 सितंबर को 2 जोन की बैठक होगी, वहीं 27 सितंबर को 3 जोन की कमेटी के साथ उनकी मीटिंग होगी.

Advertisement

इन बैठकों में विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए की स्थिति पर चर्चा होगी. विपक्ष के वोटर अधिकार यात्रा का फीडबैक लिया जाएगा. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के असर पर भी बात होगी. साथ ही कैंडिडेट सेलेक्शन, प्रचार अभियान और चुनावी एजेंडे को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी.

सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा

अमित शाह बिहार दौरे पर एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर चल रहे खींचतान को भी खत्म करने की कोशिश करेंगे. बीजेपी नेताओं से उन्होंने पहले ही दिल्ली में फीडबैक ले लिया है. अब सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने की दिशा में बातचीत करेंगे. पटना में उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के दूसरे सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात भी हो सकती है. इन बैठकों में गठबंधन की मजबूती, तालमेल और क्षेत्रवार प्रत्याशियों को लेकर निर्णय हो सकता है.

ये भी पढ़ें - बिहार चुनाव पर अमित शाह के घर बड़ी बैठक, दो नई कमेटी बनेंगी, सीट शेयरिंग पर क्या हुआ?

Advertisement

3 सितंबर को अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई थी. इसमें कैंडिडेट सेलेक्शन, घोषणा पत्र और चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति बनाई गई थी. अब शाह खुद पटना आकर पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने वाले हैं. उनकी इस यात्रा से पहले 13 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना आएंगे. वो बिहार बीजेपी की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 सितंबर को पूर्णिया में रैली है. यहां पीेएम पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.

वीडियो: नेतानगरी: अमित शाह के पीएम-सीएम और जेल वाले बिल का बिहार से क्या कनेक्शन है? असल में निशाने पर कौन?

Advertisement