प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को समन भेजा है. यह मामला कथित अवैध बेटिंग ऐप 1xBet की जांच से जुड़ा हुआ है. एजेंसी के एक सूत्र ने बताया कि उथप्पा को 22 सितंबर को ED के सामने पेश होने के लिए कहा गया है, जबकि युवराज सिंह को 23 सितंबर को पेश होने का निर्देश दिया गया है.
ED ने युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को भेजा समन, 1xBet बेटिंग ऐप के प्रचार से जुड़ा है मामला
ED के एक अधिकारी ने बताया कि Robin Uthappa को 22 सितंबर को ED के सामने पेश होने के लिए कहा गया है, जबकि Yuvraj Singh को 23 सितंबर को पेश होने का निर्देश दिया गया है. यह मामला कथित अवैध बेटिंग ऐप के प्रचार से जुड़ा हुआ है.


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ED ने इस मामले में पूर्व इंडियन क्रिकेटर्स शिखर धवन और सुरेश रैना के बयान दर्ज किए थे और अब युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को तलब किया गया है. इससे पहले, केंद्रीय एजेंसी ने पूर्व TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती, बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा को भी तलब किया था और उन्हें चल रही जांच में शामिल होने के लिए कहा था.
क्या है बेटिंग ऐप मामला?अधिकारियों के मुताबिक, 1xBet मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत कथित उल्लंघन शामिल हैं. एजेंसी के अधिकारियों ने बताया है कि पिछले कुछ सालों में बैन किए गए बेटिंग प्लेटफॉर्म नाम बदलकर अपना काम कर रहे हैं. इंफ्लूएंसर्स और सेलिब्रिटी के जरिए इसका प्रचार किया जा रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा था,
ये प्लेटफॉर्म भारत सरकार के कई कानूनों और निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं. अनुमान है कि लगभग 22 करोड़ (220 मिलियन) भारतीय मौजूदा समय में अलग-अलग सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े हुए हैं, और इनमें से 11 करोड़ (110 मिलियन) रेगुलर यूजर हैं.
ये भी पढ़ें: सुरेश रैना से ईडी की पूछताछ, गैर कानूनी बेटिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
रॉबिन उथप्पा, इससे पहले 1xBet के प्रचार वीडियो में नजर आ चुके हैं. सूत्र ने बताया कि एजेंसी उनसे कंपनी के साथ उनके जुड़ाव, कॉन्ट्रैक्ट्स और भुगतानों के बारे में पूछताछ कर सकती है. यह समन भारत में अवैध रूप से चल रहे सट्टेबाजी ऐप्स पर ED की व्यापक कार्रवाई के बीच आया है. एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी मात्रा में टैक्स चोरी करने का आरोप है.
वीडियो: सोशल लिस्ट: महादेव बेटिंग ऐप केस में CBI रेड के बीच IPS अभिषेक पल्लव क्यों ट्रोल हो गए?