The Lallantop

ट्रेन टिकट बुक करना होगा आसान, 15 मिनट एक्स्ट्रा मिलेंगे, आपको बस इतना करना होगा

नई व्यवस्था 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगी. इस तारीख से आम यूजर्स को ट्रेन में रिजर्वेशन ओपन होने के बाद IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर पहले 15 मिनट (Verified Users Can Book Train Tickets Online In First 15 Minutes) मिलेंगे. माने इस दौरान अधिकृत एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. मगर इस व्यवस्था का एक आधार भी है.

Advertisement
post-main-image
इंडियन रेलवे आपको 15 मिनट और देने वाला है

तीज-त्योहारों का सीजन स्टार्ट हो गया है और इसी के साथ स्टार्ट हो गई है ट्रेन में टिकटों की मारामारी. आप कितने ही जतन कर लो, कितना भी फास्ट वाईफाई लगा लो, IRCTC ऐप का चक्का गोल-गोल घूमत्ता ही है. जब ये घूमना बंद करता है तो सीटों का कोटा भर जाता है. मन मसोकने के अलावा कोई चारा नहीं बचता. कोई उपाय नहीं मिलता. लेकिन अब आपको 15 मिनट (Verified Users Can Book Train Tickets Online In First 15 Minutes) जरूर मिलेंगे. आईआरसीटीसी एक नई व्ययवस्था लेकर आया है जिसके बाद आम यात्री को टिकट बुक करने के लिए पहले 15 मिनट मिलने वाले हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

नई व्यवस्था 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगी. इस तारीख से आम यूजर्स को ट्रेन में रिजर्वेशन ओपन होने के बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर पहले 15 मिनट मिलेंगे. माने इस दौरान अधिकृत एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. मगर इस व्यवस्था का एक आधार भी है.

अकाउंट Aadhaar से लिंक होना चाहिए

आम यूजर्स को 15 मिनट वाली विंडो में टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप पर अपना आधार लिंक करना होगा. आप एकदम सही समझे, ये वही प्रक्रिया है जो कुछ महीने पहले तत्काल टिकट बुकिंग के लिए लागू की गई थी. अब जनरल टिकट के लिए भी ये जुगाड़ उपलब्ध होगा. जनरल टिकट से मतलब स्लीपर से लेकर फर्स्ट एसी की टिकट तक. हालांकि तत्काल टिकट में विंडो 15 की जगह 30 मिनट का होता है. AC क्लास के लिए यह समय सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक और Non-AC क्लास के लिए सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक होता है. 

Advertisement

मतलब जो आपका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक है तो आपको 15 मिनट कम ट्रेफिक वाले मिलेंगे. अगर नहीं है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं. पहले 15 मिनट के बाद 10 मिनट की एक और विंडो है. इसमें आप बिना आधार लिंक के भी टिकट बुक कर सकते हैं. इसके बाद जाकर रिजर्वेशन सभी के लिए ओपन होगा.

ये भी पढ़ें: रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम जारी किए, नॉन-आधार वालों का क्या होगा?

हालांकि रिजर्वेशन काउंटर पर ऐसा कोई नियम नहीं है. फिर भले आपको जनरल टिकट बुक करना हो या तत्काल. यहां पहले आओ-पहले पाओ वाला मामला है. तो फिर देर किस बात की है. राजधानी की स्पीड से अपना अकाउंट आधार से वेरीफाई या लिंक कर लीजिए. इस काम में 15 मिनट भी नहीं लगते. प्रक्रिया ये रही.

Advertisement

# IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं और अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करें

# प्रोफ़ाइल सेक्शन में 'My Account' या 'Profile' सेक्शन नजर आएगा

# 'Authenticate User' या 'Verify User' का ऑप्शन मिलेगा.

# यहां 'आधार कार्ड' को सिलेक्ट करें.

# अपने आधार का नंबर डालिए और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आई OTP इंटर कीजिए  

# 'Submit' या 'Update' बटन पर क्लिक कर दीजिए.

आपकी यात्रा मंगलमय हो     

वीडियो: Asia Cup: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हैंडशेक न होने पर विदेशी मीडिया क्या कह रहा है?

Advertisement