लल्लनटॉप के डेली फायनेंशियल बुलेटिन 'खर्चा-पानी' में आज बात करेंगे गुजरात में बनने वाले सेमीकंडक्टर प्लांट की वजह से महाराष्ट्र में लोग क्यों भड़क गए? 13 सितंबर को, जब reuters के हवाले से मीडिया संस्थानों ने ये खबर छापी कि गुजरात में 20 बिलियन डॉलर यानी लगभग 1.54 लाख करोड़ रुपये का सेमीकन्डक्टर प्लांट लगाया जाएगा. इस प्लांट को दो बड़े ग्रुप मिलकर लगाएंगे. एक ग्रुप है फॉक्सकॉन और दूसरा ग्रुप है वेदांता. इनमे से वेदांता समूह भारतीय कंपनी है, जबकि फॉक्सकॉन ताइवान की चर्चित सेमीकन्डक्टर कंपनी है.
खर्चा पानी: गुजरात में बनेगा सेमीकंडक्टर प्लांट, महाराष्ट्र में लोग क्यों भड़क गए?
सेमीकन्डक्टर की किल्लत की वजह से गाड़ी से लेकर मोबाइल फोन के उत्पादन में देरी और कीमतों में उछाल आ गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement