1 फरवरी 2022 को बजट पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण देंगी. उससे पहले हम आपको बताएंगे कि आखिर बजट क्या है और कितने प्रकार का होता है. बजट में आम आदमी के लिए क्या है, इस सवाल के उत्तर में आर्थिक विशेषज्ञ और जानकार बड़े-बड़े आंकड़े और मुश्किल टर्म्स उछाल देते हैं. इससे बजट को लेकर हमारी थोड़ी बहुत उत्सुकता भी जाती रहती है. इसको ध्यान में रखते हुए हमने बजट से ऐन पहले स्पेशल सीरीज लिखनी शुरू की है. बजट 2022. इसमें सब नहीं तो बहुत कुछ बताएंगे. आपकी-हमारी, यानी आसान भाषा में.
बजट क्या है और कितनी तरह का होता है, इतनी आसान भाषा में टीचर भी नहीं बताएंगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करने जा रही हैं
Advertisement

कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया से भी आसान भाषा में यहां समझिए बजट की ABCD.
Advertisement
Advertisement
बजट दरअसल अपने पैसों को ये निर्देश देना है कि वे कहां जाएं, बजाए ये आश्चर्य करने के कि वो कहां गए.
अगर कोई व्यक्ति या संस्था बजट बना रही है तो इसका मतलब ये है कि वो अनुमान लगा रही/रहा है कि आने वाले एक निश्चित समय में उसकी आय कहां से होगी और उसे वो खर्च कहां पर करेगी/करेगा.बजट की ऐसी कई परिभाषाएं उदाहरण के तौर पर जानने को मिलेंगी. इनमें से ज्यादातर सही ही होंगी. लेकिन आसान भाषा में समझें तो- अब इससे बजट को लेकर दो बातें क्लियर हो जाती हैं. पहली बात: बजट एक निश्चित समय या इवेंट के लिए होता है. एक हफ्ता, एक महीना, एक साल, एक दिन. बजट किसी भी प्रकार और आकार का हो सकता है. जैसे शादी का बजट, पार्टी का बजट, घर का बजट आदि. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जो बजट लेकर आएंगी, वो होगा देश का बजट. यह बजट वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक के लिए होगा. इसलिए इसे ‘बजट 2022-23’ कहा जाएगा. [caption id="attachment_304516" align="aligncenter" width="700"]

# मैं अगले महीने 1.26 लाख रुपये दुकान से कमा लूंगा # 42 हजार रुपये किराए से # 50 हजार 400 रुपये सैलरी मिलेगी # 33 हजार 600 रुपये की FD मैच्योर होगीखर्च वाले कॉलम में वो लिखता है-
# 25 हजार 200 रुपये घर के राशन पानी और रोज के खर्चे # 63 हजार रुपये की EMI जाएगी # 92 हजार रुपये का LCD TV आ रहा है, वो खरीदूंगा # 35 हजार 200 रुपये घर के रेनोवेशन में लगाने हैं # बचे रुपये को अलग-अलग सेविंग्स स्कीम में लगाऊंगा

भारत का बजट घाटे वाला ही रहा है. मतलब इस बजट के आय वाले कॉलम में कोई न कोई पंक्ति ‘उधार लूंगा’ वाली जरूर देखने को मिलेगी.[caption id="attachment_304633" align="aligncenter" width="700"]

अगले एपिसोड में हम जानेंगे कि एक रुपया कहां से आता है, कहां को जाता है? और आपको इंट्रोड्यूस करेंगे कहानी के दूसरे किरदार 'लल्लन' से.
Advertisement