The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ricky ponting blames yashasvi jaiswal for time waste like zak crawley india vs england

शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल पर रिकी पोंटिंग ने लगाया बड़ा आरोप!

भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने जायसवाल पर बड़ा आरोप लगाया है.

Advertisement
Ricky ponting, yashasvi jaiswal, cricket news
रिकी पोंटिंग ने यशस्वी जायसवाल पर जानबूझकर समय बर्बाद कराने का आरोप लगाया है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
2 अगस्त 2025 (Published: 09:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में भारत और इंग्लैंड (India vs England)  के खिलाड़ियों के बीच लगातार नोंक-झोंक चलती आ रही है. इस बीच सबसे बड़ा विवाद हुआ लॉर्ड्स टेस्ट (Manchester Test) के दौरान, जब इंग्लैंड के खिलाड़ी समय बर्बाद करने के लिए गलत तरीके अपना रहे थे. इससे भारतीय टीम गुस्से में थी. अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने ओवल टेस्ट में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पर भी यही करने का आरोप लगाया है.

पोटिंग ने जायसवाल पर उठाए सवाल

रिकी पोटिंग के मुताबिक जायसवाल तीसरे दिन के पहले सेशन में जानबूझकर देरी करने की कोशिश कर रहे थे. दिन के पहले सेशन के आखिर में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे. लंच से कुछ देर पहले ही यशस्वी जायसवाल दर्द में नजर आए. उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी और वो लड़खड़ा रहे थे. इसी कारण कुछ समय तक मैच रुका रहा और फिर उस ओवर के बाद अगला ओवर नहीं हो सका.

सेशन खत्म होने के बाद जायसवाल लौट रहे थे तो वो आराम से चलते हुए दिखाई दिए. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी उन्हें कुछ कहते हुए दिखाई दिए, लेकिन जायसवाल ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. जायसवाल को ऐसा करता देख पोंटिंग को अच्छा नहीं लगा. पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा,

मैंने जब देखा कि आखिरी ओवर में जानबूझ कर समय बर्बाद किया जा रहा है तो मुझे अच्छा नहीं लगा. खासतौर पर तब जब भारत ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के ऐसा करने पर सवाल उठाए थे.

स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी दिया रिएक्शन

पोंटिंग को भले ही ये पसंद न आया हो, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड इस बात का काफी मजा ले रहे हैं. उन्होंने स्काइस्पोर्ट्स से कहा,

इस तरह के ड्रामे ने पूरे सीरीज में काफी मनोरंजन किया है. इस तरह के छोटी-छोटी चीजें आपके चेहरे पर मुस्कान लाती हैं.

लॉर्ड्स टेस्ट में क्या हुआ था?

भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट पर समय बर्बाद करने का आरोप लगाया था. लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी सेशन में जब दिन का खेल खत्म होने में सिर्फ 7 मिनट बचे थे, तब क्रॉली और डकेट मैदान पर 90 सेकंड देर से आए. मैच शुरू होने के बाद भी वो क्रॉली कुछ न कुछ करके देरी कर रहे थे. इस बात से भारतीय कप्तान शुभमन गिल काफी नाराज थे. उनकी और क्रॉली की मैदान पर काफी बहस भी हुई. 

यह भी पढ़ें- बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम के 'जिगरा' बने सिराज, आंकड़े देखकर आप भी चौंक जाएंगे! 

इसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था. इस दौरान टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी क्रॉली और बेन डकेट पर चढ़ गए. इस तरह समय खराब हुआ तो इंग्लैंड ने सिर्फ एक ओवर ही खेला और उसने दो रन ही बनाए. तब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर भी निशाना साधा और कहा था कि भारत शिकायत नहीं कर सकता, क्योंकि वे भी इसी तरह की रणनीति अपनाते हैं.

वीडियो: अंपायर धर्मसेना कर रहे इंग्लैंड की मदद? तस्वीर देख लोगों ने उठाए गंभीर सवाल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement