एशिया कप से पहले बुमराह को लेकर जो खबर आई है, वो इंडियन फैन्स को राहत देने वाली है
Team India के सबसे भरोसेमंद बॉलर Jasprit Bumrah ने दुबई में होने वाले Asia Cup 2025 के लिए हामी भर दी है. बुमराह का इस टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा था, लेकिन बुमराह ने खुद सेलेक्शन कमिटी से कह दिया है कि वो एशिया कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

टीम इंडिया (Team India) के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दुबई में होने वाले एशिया कप के लिए हामी भर दी है. इंग्लैंड दौरे पर वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सिर्फ तीन मुक़ाबले खेलने वाले बुमराह का इस टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा था, लेकिन BCCI के सूत्रों के अनुसार, बुमराह ने सेलेक्शन कमिटी से कह दिया है कि वो एशिया कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
बुमराह की वापसी से मिलेगी राहतद इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ने कुछ दिन पहले ही सेलेक्टर्स से बात की और उन्हें अपनी फिटनेस के बारे में बताया. पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी 19 अगस्त को मुंबई में एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनने के लिए मीटिंग करने वाली है. इस बार एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक यूएई में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसमें कोई शक नहीं है कि बुमराह की वापसी से टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को नई धार मिलेगी.
वर्कलोड मैनेजमेंट का रखा गया था ध्यानहाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज़ में बुमराह के वर्कलोड का पूरा ध्यान रखा गया था. इसी कारण वह ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ़ आखिरी टेस्ट मैच में करो या मरो की स्थिति के बावजूद नहीं खेले थे. उन्होंने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला था, और पहली ही इनिंग में 5 विकेट झटककर टीम इंडिया को सीरीज़ में मजबूत शुरुआत दिलाई थी. हालांकि, ये मैच टीम इंडिया हार गई थी, लेकिन इसके बावजूद बुमराह के प्रदर्शन के कारण ही टीम इंडिया अंतिम तक लड़ सकी थी.
इसके बाद उन्हें एजबेस्टन टेस्ट में आराम दिया गया था, जबकि लॉर्ड्स में वापसी कर उन्होंने एक बार फिर अपना जलवा बिखेर दिया था. इस मुकाबले में भी उन्होंने पहली इनिंग में 5 विकेट झटके थे. वो मैनचेस्टर में हुए चौथे टेस्ट में भी खेले थे, और महत्वपूर्ण दो विकेट भी चटकाए थे. उन्होंने सीरीज़ के दौरान कुल 119.4 ओवर फेंके थे. यही कारण है कि ये कयास लगाया जा रहा था कि बुमराह एशिया कप में ऑप्ट आउट होने का विकल्प चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें : गिल ने मुश्किल कर दी संजू की एशिया कप में राह? पूर्व क्रिकेटर ने जताई चिंता
चूंकि एशिया कप टी20 फॉर्मेट में है, तो बुमराह को लंबे स्पैल नहीं डालने पड़ेंगे. टीम मैनेजमेंट उनके मैचों का सेलेक्शन भी कर सकता है. इंग्लैंड में खेले गए अंतिम टेस्ट और एशिया कप की शुरुआत के बीच बुमराह को लगभग 40 दिनों का रेस्ट मिलेगा, जो उनकी फिटनेस के लिए काफी ज़रूरी है. बुमराह ने अंतिम बार 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ खेला था, जिसे टीम इंडिया ने सात रनों से जीतकर ट्रॉफी जीती थी. उस मैच में उन्होंने 18 रन देकर दो विकेट झटके थे. उनकी ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए एशिया कप में बेहद ज़रूरी होगी.
जल्द टीम रवाना हो सकती है यूएईटीम इंडिया एशिया कप के लिए जल्दी यूएई रवाना होगी. ज़्यादातर खिलाड़ी बिना किसी प्रैक्टिस मैच के सीधे टूर्नामेंट में उतरेंगे. BCCI ने टीम मैनेजमेंट से पूछा था कि क्या वे बेंगलुरु में एक छोटा कैंप चाहते हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट का मानना है कि जल्दी यूएई पहुंचना बेहतर होगा ताकि खिलाड़ी वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठा सकें. सूत्र ने बताया,
यहां कैंप लगाने के बजाय, टीम तीन-चार दिन पहले उड़ान भरेगी ताकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें प्रैक्टिस के लिए पर्याप्त टाइम मिल सके.
अब इंतज़ार है 19 अगस्त का, जब टीम इंडिया की एशिया कप टीम का एलान होगा. बुमराह की वापसी से टीम इंडिया का कॉन्फिडेंस यकीनन बढ़ गया होगा. टी-20 फॉर्मेट में पिछली बार जब टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से हुआ था, तब बुमराह ने सबसे अहम योगदान दिया था. न्यूयॉर्क में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया था. बुमराह ने इस मुक़ाबले में 4 ओवर में महज़ 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे.
एशिया कप में फिर टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से 14 सितंबर को होगा. दोनों टीमें अगर सुपर फोर में पहुंचीं तो टीम एक बार और भिड़ सकती है. साथ ही टूर्नामेंट के फाइनल में भी दोनों टीमों के भिड़ने की पूरी संभावना है.
वीडियो: बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर बोले दिग्गज खिलाड़ी, 'मैं मुकेश अंबानी से बात...'