Shah Rukh Khan और Netflix ने अनाउंस किया था कि 17 अगस्त की सुबह Aryan Khan कीपहली सीरीज The Bads of Bollywood का फर्स्ट लुक रिलीज किया जाएगा. इसे आर्यन ने हीलिखा और डायरेक्ट किया है. मेकर्स ने 01 मिनट 36 सेकंड का प्रोमो रिलीज किया. इसकीशुरुआत ‘मोहब्बतें’ की थीम से होती है. आर्यन अपने पिता की लाइनों को दोहराते हैं.‘एक लड़की थी अनजानी सी...’ इन लाइनों पर Lakshya Lalwani और Saher Bamba नजर आतेहैं. दोनों इस सीरीज को लीड करते हैं. देखें वीडियो.