Lokesh Kanagaraj की Coolie, Rajinikanth के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वालीफिल्म बन गई है. ‘कुली’ ने Jailer और 2.0 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. मेकर्सने अनाउंस किया कि ‘कुली’ ने पहले दिन 151 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शनकिया है. इंडिया में इस दिन फिल्म ने 65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. फिल्मने देशभर से दो ही दिनों में 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली थी. ‘कुली’ नेतीसरे दिन यानी 16 अगस्त को 39.5 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म का अब तक का नेटकलेक्शन जानने के लिए देखें वीडियो.