14 अगस्त को रिलीज हुई Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani की War 2 को लेकरहाइप नहीं बनी हुई थी. अनुमान था कि फिल्म को 30 से 35 करोड़ रुपये के बीच की ओपनिंगमिलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म के टीजर, गाने और ट्रेलर जनता को खास पसंद नहींआए. फिर ‘वॉर 2’ रिलीज होती है और इन सभी अनुमानों को पलट के धर देती है. ट्रेडवेबसाइट सैकनिल्क का डेटा बताता है कि ‘वॉर 2’ को 52 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. येYRF Spy Universe की फिल्म थी. इससे पहले इस यूनिवर्स में सिर्फ ‘पठान’ और ‘वॉर’ कोही इससे बड़ी ओपनिंग मिली थी. देखें वीडियो.