एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. स्टार बैटर बाबरआजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को इस टीम में जगह नहीं मिलीहै. जबकि टीम ने हसन नवाज और सलमान मिर्जा जैसे युवा प्लेयर्स पर भरोसा जताया है.पाकिस्तानी टीम की कप्तानी सलमान आगा को सौंपी गई है. वहीं, शाहीन अफरीदी, हारिसरऊफ, फखर जमां और खुशदिल शाह जैसे सीनियर प्लेयर्स को भी टीम में शामिल किया है.जबिक स्टार विकेटकीपर मोहम्मद हारिस को भी टीम में मौका दिया गया है. बाबर औररिजवान की बात करें तो वो पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की T20I टीम का हिस्सा नहींरहे हैं. देखें वीडियो.