भारतीय क्रिकेट में इन दिनों एक नाम चर्चा का विषय बना हुआ है, संजू सैमसन (SanjuSamson). एक तरफ उनके IPL ठिकाना बदलने की अटकलें चल रही हैं. दूसरी ओर, एशिया कपके लिए टीम सिलेक्शन के चक्रव्यूह में वो फंसे हुए दिख रहे हैं. 19 अगस्त को मुंबईमें टीम इंडिया के प्रेस कॉन्फ्रेंस में एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम काएलान हो सकता है. सवाल ये है कि संजू सैमसन का नाम उसमें होगा या नहीं? आंकड़ों परगौर करेंगे तो, यही लगता है कि संजू को टीम में पक्का होना चाहिए. बतौर ओपनर पिछले12 T20I में उन्होंने तीन सेंचुरी लगाकर खुद को साबित किया है. देखें वीडियो.