The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India vs Afghanistan T20 World Cup Match Indian wearing Black armband in memory of David Johnson

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ काली पट्टी बांध क्यों उतरी टीम इंडिया?

Indian Cricket Team अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ बांह में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी. उन्होंने पूर्व भारतीय पेसर डेविड जॉनसन की स्मृति में ये पट्टी बांधी. जॉनसन का गुरुवार, 20 जून को निधन हो गया था.

Advertisement
David Johnson, Virat Kohli
डेविड जॉनसन को श्रद्धांजलि देने के लिए टीम इंडिया ने बांधी काली पट्टी (रॉयटर्स, एपी)
pic
सूरज पांडेय
20 जून 2024 (Published: 09:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 World Cup 2024 के सुपर-8 मुक़ाबले शुरू हो चुके हैं. भारत इस स्टेज़ के अपने पहले मैच में अफ़ग़ानिस्तान का सामना कर रहा है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. और फिर राष्ट्रगान के वक्त देखा गया कि भारतीय प्लेयर्स ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांध रखी है. अगर आप भी इसे पीछे का कारण खोज रहे हैं, तो चलिए बता देते हैं. दरअसल मैच से पहले ख़बर आई कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व पेस बोलर डेविड जॉनसन का निधन हो गया है.

इसीलिए भारतीय क्रिकेटर्स इस मैच में काली पट्टी बांधकर उतरे. रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनसन ने बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. 52 साल के जॉनसन ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले थे. 16 अक्टूबर 1971 को जन्मे जॉनसन ने अक्टूबर 1996 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें: गंभीर जो छूते, सोना बन जाता लेकिन जहीर या नेहरा…

रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार, 20 जून की सुबह सवा ग्यारह बजे जॉनसन ने अपने घर की बालकनी से छलांग लगा दी थी. कहा जा रहा है कि उन्होंने ये कदम डिप्रेशन के चलते उठाया. जॉनसन के परिवार में दो बच्चे और पत्नी हैं. अपनी क्रिकेट अकैडमी चलाने वाले जॉनसन का स्वास्थ्य हाल के दिनों में बहुत अच्छा नहीं था.

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन के एक ऑफ़िशल ने इस बारे में PTI से कहा,

'हमें बताया गया कि वह अपनी अपार्टमेंट बिल्डिंग के चौथे फ़्लोर से गिर गए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'

कर्नाटक के लिए खेलते हुए जॉनसन ने 39 फ़र्स्ट क्लास मैच में 125 विकेट निकाले थे. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक सेंचुरी भी मार रखी है. 33 लिस्ट ए गेम्स में जॉनसन ने 41 विकेट अपने नाम किया थे.

बात भारत-अफ़ग़ानिस्तान मैच की करें तो टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फिर से फ़ेल रहा. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने तीसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. रोहित 13 गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए. जबकि सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होने वाले ऋषभ पंत ने 11 गेंदों पर 20 रन जोड़े. विराट कोहली 24 गेंदों पर 24 रन बनाकर नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए.

दस ओवर्स खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट खोकर 79 रन बना लिए थे. सूर्यकुमार यादव 13 जबकि शिवम दुबे 10 रन बनाकर क्रीज़ पर थे. अफ़ग़ानिस्तान के लिए राशिद खान ने दो विकेट लिए थे. उन्होंने पंत और कोहली को आउट किया. जबकि फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी ने रोहित शर्मा का विकेट झटका.

वीडियो: दानिश कनेरिया ने साधा वसीम अकरम पर निशाना कहा, 'सिर्फ बाहर से ज्ञान दे रहे मदद क्यों नहीं करते'

Advertisement