गंभीर जो छूते, सोना बन जाता लेकिन जहीर या नेहरा...
Gautam Gambhir Head Coach बनेंगे. ये बात लगभग पक्की हो चुकी है. और अब बॉर्डर पार से मांग है कि गंभीर के साथ आशीष नेहरा या ज़हीर खान को टीम इंडिया को बोलिंग कोच बनाया जाए.

गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बनने ही वाले हैं. जल्दी ही उनके नाम की घोषणा हो सकती है. गंभीर टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. दो बार के वर्ल्ड कप विनर गंभीर ने इसके लिए एक राउंड का इंटरव्यू भी दे दिया है.
एक और राउंड के इंटरव्यू के बाद गंभीर की नियुक्ति पक्की हो सकती है. हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक इस रेस में WV रमन के साथ एक कोई विदेशी व्यक्ति भी है. लेकिन गंभीर इसमें सबसे आगे चल रहे हैं. गंभीर ने अभी तक किसी भी टीम को कोचिंग नहीं दी है. लेकिन मेंटॉर के रूप में उनका ठीकठाक अनुभव है.
यह भी पढ़ें: गंभीर हेड कोच बाद में बनेंगे, बड़ा चैलेंज पहले ही आ गया!
साथ ही एक कप्तान के रूप में भी वह कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बना चुके हैं. गंभीर लखनऊ सुपरजाएंट्स के साथ भी रह चुके हैं. मेंटॉर के रूप में दो सीज़न में उन्होंने टीम को दो बार प्ले-ऑफ़ में पहुंचाया था. गंभीर के टीम इंडिया से जुड़ने पर तमाम रिएक्शंस आ रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल ने भी इस पर रिएक्ट किया है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कामरान बोले,
'गंभीर जो भी छूते हैं, वह सोना हो जाता है. वह जिस टीम से जुड़ते हैं, वह सफल हो जाती है. भारत को विदेशी कोच नहीं चाहिए. उनके पास बहुत सारे ऑप्शन और टैलेंट हैं. द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर से बेहतर और बड़ा कोई और नहीं हो सकता. वह बड़े प्लेयर थे और वह अच्छे कोच बनेंगे. वह अभी भारत के बेस्ट ऑप्शन हैं.'
हालांकि टीम इंडिया में गंभीर को और लोगों की मदद लेनी पड़ेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ में गंभीर के साथ रहे जॉन्टी रोड्स भी उनके टच में हैं. लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. अगर रोड्स फ़ील़्डिंग कोच के रूप में आते हैं, तो टीम को बैटिंग और बोलिंग कोचेज़ भी चाहिए होंगे.
अकमल ने बोलिंग कोच के मुद्दे पर कहा,
'गंभीर लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ थे और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. वह KKR के मेंटॉर बने, टीम चैंपियन बन गई. वह एक कमाल के प्लानर हैं और उनके पास बेहतरीन क्रिकेटिंग माइंड है. मैंने उनके साथ बहुत सारी क्रिकेट खेली है.
हम लंबे वक्त तक साथ रहे हैं. हम खेले, साथ खाना खाया, चर्चा की. हम अभी भी अच्छे दोस्त हैं. हम टच में हैं. उन्हें हेड कोच बनना चाहिए जबकि भारत आशीष नेहरा या ज़हीर खान को बोलिंग कोच बना सकता है.'
बता दें कि गंभीर के टीम इंडिया से जुड़ने पर आकाश चोपड़ा ने भी कुछ कहा है. आकाश के मुताबिक गंभीर के लिए टीम इंडिया का ट्रांजिशन फ़ेज़ आसान नहीं होगा. टीम में 35 से ऊपर के कई प्लेयर हैं और इनमें से ज्यादातर दिग्गज हैं. उनसे आगे बढ़ना मुश्किल होगा.
वीडियो: गौतम गंभीर हेड कोच बनने से पहले ही मुश्किलों में घिर गए!