रोहित-कोहली अब टेस्ट में दिखेंगे या नहीं? गौतम गंभीर का जवाब आ गया है
IND vs AUS सीरीज के बाद Virat Kohli और Rohit Sharma के टेस्ट फ्यूचर को लेकर लगातार बात हो रही है. इस पर Gautam Gambhir की प्रतिक्रिया सामने आई है.
.webp?width=210)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) गंवाने के बाद टीम इंडिया फैन्स के निशाने पर है. खासकर टीम के सीनियर प्लेयर्स के प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट फ्यूचर को लेकर लगातार बात हो रही है. इसको लेकर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की प्रतिक्रिया सामने आई है.
सिडनी टेस्ट के बाद जब गंभीर से दोनों सीनियर प्लेयर्स के टेस्ट फ्यूचर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,
“मैं किसी भी खिलाड़ी के फ्यूचर पर टिप्पणी नहीं कर सकता, यह उन पर निर्भर है. उनमें भूख और कमिटमेंट है. उम्मीद है कि दोनों लोग भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए वो सब कुछ करेंगे, जो वे कर सकते हैं. आगे वो जो भी तय करेंगे वो भारतीय क्रिकेट के हित में होगा.”
सीनियर प्लेयर्स के डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने के सवाल पर गंभीर ने कहा,
“मैं हमेशा चाहूंगा कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले, अगर वे उपलब्ध हों. घरेलू क्रिकेट को तवज्जो मिलनी चाहिए. सिर्फ एक मैच नहीं, अगर वो उपलब्ध हैं और टेस्ट क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्ध हैं तो हर किसी को घरेलू क्रिकेट खेलनी चाहिए. अगर आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देते तो टेस्ट क्रिकेट के लिए वैसे खिलाड़ी कभी नहीं निकलेंगे जैसे चाहिए.”
ये भी पढ़ें: बुमराह से डरे हुए थे ऑस्ट्रेलिया वाले, मैच के बाद खुद ट्रेविस हेड ने बताया
इंडियन टीम में ट्रांजिशन को लेकर पूछे गए सवाल पर गंभीर ने कहा,
“ट्रांजिशन के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी, पता नहीं 5 महीने बाद हम कहां होंगे. खेल में बहुत कुछ बदलता है. फॉर्म बदलता है, लोग बदलते हैं, तेवर बदलते हैं, सब कुछ बदल जाता है. ड्रेसिंग रूम को खुश रखने के लिए मुझे हर किसी के प्रति ईमानदार और निष्पक्ष रहना होता है.”
गंभीर ने साथ ही रोहित शर्मा के पांचवें टेस्ट मैच से खुद का नाम वापस लेने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अगर कप्तान ने कोई फैसला लिया है तो किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. गंभीर ने आगे कहा हमने जवाबदेही की बात की और इसकी शुरुआत टॉप से होती है. रोहित शर्मा ने पिछले मैच में इसकी शुरुआत की.
बताते चलें कि सिडनी टेस्ट मैच को छह विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम कर ली है. सिडनी टेस्ट में कुल 10 विकेट लेने वाले स्कॉट बोलैंड 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए. जबकि सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए.
वीडियो: रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, आखिरी टेस्ट...