बुमराह से डरे हुए थे ऑस्ट्रेलिया वाले, मैच के बाद खुद ट्रेविस हेड ने बताया
Border Gavaskar Trophy को ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से अपने नाम कर लिया है. सिडनी टेस्ट के बाद ट्रेविस हेड ने Jasprit Bumrah की तारीफ की.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का नतीजा आ चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है. कुछ देर लड़खड़ाने के बाद भी सिडनी टेस्ट को ऑस्ट्रेलियन टीम ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही टिकट पा लिया वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल्स (WTC Finals) का. वैसे तो ऑस्ट्रेलियन टीम ने इस मैच में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन उन्हें कुछ लक का साथ भी मिला. क्योंकि, दूसरी इनिंग में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बॉलिंग के लिए नहीं उतरे. उनका डर ऑस्ट्रेलियन टीम में किस कदर था, वो ट्रेविस हेड (Travis Head on Bumrah) की बातों से पता चल गया है.
सिडनी टेस्ट खत्म होने के बाद हेड ने कहा,
“आज बुमराह ने बॉलिंग नहीं की, तो कम से कम 15 लोग चैन की सांस ले रहे थे. 15 लोग यानी कि पूरी ऑस्ट्रेलियन टीम. बुमराह जबरदस्त परफॉर्मर हैं, इस टूर पर उन्होंने कमाल कर दिया. ये अब तक की सबसे धांसू पर्सनल परफॉर्मेंस है, जो मैंने अपनी आंखों से देखा है..”
ये भी पढ़ें: विराट ने हूटिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियन फैन्स को दिलाई 'सैंडपेपर' की याद, जेब दिखा भयंकर ट्रोल कर दिया!
बुमराह हुए निराशवहीं सिडनी टेस्ट की दूसरी इनिंग में बॉलिंग नहीं कर पाने पर बुमराह ने भी निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा,
“ऐसे विकेट पर गेंदबाजी ना कर पाना निराशाजनक रहा. लेकिन कभी-कभी आपको अपने शरीर का सम्मान करना होता है. आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते. पहली पारी में अपने दूसरे स्पेल के दौरान थोड़ा असहज महसूस कर रहा था. दूसरे बॉलर्स ने भी पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन सेकंड इनिंग में एक गेंदबाज कम होने के कारण, अन्य को जिम्मेदारी लेनी पड़ी.”
बुमराह की बात करें तो इस सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए. बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. बुमराह ने तीन बार पांच विकेट अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में किसी इंडियन बॉलर का ये बेस्ट प्रदर्शन रहा. उन्होंने इस मामले में दिग्गज गेंदबाज बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने 1977-78 सीरीज में पांच मैचों में 31 विकेट लिए थे.
ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मिली जीतवापस सिडनी टेस्ट पर लौटें तो इंडियन टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. ख्वाजा ने 41 रन की पारी खेली. जबकि वेबस्टर 39 और हेड 34 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले इंडियन टीम की दूसरी पारी 157 रन पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए बोलैंड ने इस पारी में छह विकेट लिए.
वीडियो: टीम इंडिया की हार के बाद संजना और अंगद ने बुमराह से क्या कहा?