The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Fabian allen SA20 mugged at gunpoint west indies cricketer looted

'कनपट्टी पर रखी बंदूक, सब लूट ले गए'- इस क्रिकेटर के साथ ये क्या हुआ?

IPL में Mumbai Indians की टीम का रह चुका है हिस्सा. SA20 खेलने साउथ अफ्रीका गया था वेस्टइंडीज का ये प्लेयर

Advertisement
West Indies, Fabian Allen, SA20
वेस्टइंडीज का खिलाड़ी लूटपाट का शिकार (फोटो:X)
pic
रविराज भारद्वाज
6 फ़रवरी 2024 (Updated: 6 फ़रवरी 2024, 11:55 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर फैबियन एलन (Fabian Allen) के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन के साथ बंदूक की नोक पर लूटपाट (Fabian allen robbed) हुई है. फैबियन, साउथ अफ्रीका में खेले जा रही SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. 28 साल के इस क्रिकेटर के साथ जोहान्सबर्ग में होटल के बाहर ये घटना हुई है.

क्रिकबज में छपी खबर के मुताबिक, एलन सदर्न सन होटल (सैंडटन) के सामने थे. तभी वहां कुछ लुटेरे वहां पहुंचे, जो हथियारों से लैस थे. उन्होंने एलन के सिर पर बंदूक रख दी और उनका महंगा मोबाइल फोन और बैग समेत निजी सामान छीनकर भाग गए. इस घटना की पुष्टि पार्ल रॉयल्स टीम, SA20 और क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से भी की गई है. वेस्टइंडीज का ये क्रिकेटर मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा रह चुका है. हालांकि, IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में वो अनसोल्ड रहे थे. उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था.

ये भी पढ़ें: ईशान के मामले पर मैं... राहुल द्रविड़ की दो टूक, और उलझ गया ईशान का केस?

नहीं हुआ कोई नुकसान

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) से जुड़े एक सूत्र ने क्रिकबज को इस घटना के बारे में बताया कि एलन को कोई नुकसान (किसी तरह का चोट) नहीं पहुंचा है. अधिकारी ने कहा,

“जमैका के ही रहने वाले हमारे हेड कोच आंद्रे कोली ने ओबेड मैकॉय (वेस्टइंडीज के इंटरनेशनल प्लेयर) के माध्यम से सफलतापूर्वक संपर्क स्थापित किया गया. वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं. यदि और कोई अधिक जानकारी है तो CSA (क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका) और उनकी टीम पार्ल रॉयल्स शेयर कर सकते हैं.”

एलन का करियर

एलन की बात करें तो वो लेफ्ट हैंड के स्पिनर हैं. जो लोअर ऑर्डर में ठीक-ठाक बैटिंग भी कर लेते हैं. एलन का वनडे और T20I डेब्यू भारत के खिलाफ साल 2018 में हुआ था. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 20 ODI मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 7 विकेट हैं. उनके नाम 15.4 की औसत से 200 रन भी हैं. वहीं T20I करियर की बात करें तो एलन ने 34 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 24 विकेट हैं. साथ ही, उन्होंने 16.7 की औसत से 267 रन भी बनाए हैं.

वीडियो: ईशान किशन पर राहुल द्रविड़ की दो टूक, कहा- 'मैं इस मसले पर और जोर नहीं देना चाहता'

Advertisement