The Lallantop
Advertisement

बेटी वामिका की तस्वीर वायरल होने पर कोहली-अनुष्का ने क्या कहा?

वामिका की फोटो वायरल करने वाले विराट-अनुष्का की बात सुनें.

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ( फोटो क्रेडिट: Virat Kohli Facebook)
24 जनवरी 2022 (Updated: 24 जनवरी 2022, 08:50 IST)
Updated: 24 जनवरी 2022 08:50 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने लोगों से अपील की है कि उनकी बेटी वामिका की तस्वीर शेयर न करें. कोहली ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि कैमरे की नज़र उनकी बेटी पर है. विराट और अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लोगों से ये बात कही है. दरअसल, केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में विराट कोहली ने पचासा लगाने के बाद डैडी सेलिब्रेशन किया. कोहली ने 64वीं हाफ सेंचुरी लगाई. इसके बाद वामिका की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने पचासा डेडीकेट किया. जिसके बाद कैमरे की नज़र अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका पर पड़ी. ऑन कैमरा पहली बार वामिका की झलक दुनिया ने देखी. इसके बाद विराट कोहली फैंस ने जमकर वामिका की तस्वीर शेयर करना शुरू कर दिया. पल भर में वामिका की तस्वीर और उस पल का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गया. अब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने लोगों से अपील की है कि वामिका की तस्वीर शेयर न करें. दोनों इंस्टा स्टोरी में लिखा,
'हमारी बेटी की तस्वीर कल(रविवार) स्टेडियम में क्लिक की गई है और वह लगातार शेयर की जा रही है. हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हमें ऑफ गार्ड पकड़ा गया और तब हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नज़र हम पर ही है. बेटी की तस्वीर को लेकर हमारा रुख पहले जैसा ही है. हम आपसे उम्मीद करेंगे कि वामिका की तस्वीर क्लिक ना करें या उसे कहीं ना छापें. इसके पीछे कारण वही है जैसा कि पहले बताया जा चुका है, थैंक यू.'
बता दें कि विराट कोहली के पचासे के बावजूद केपटाउन में टीम इंडिया को हार मिली. टॉस जीतकर केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मेज़बान साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक के शतक के दम पर 287 रन बनाए. क्विंटन डी कॉक ने 124 रन की पारी खेली. जिसमें 12 चौके और दो छक्के भी शामिल थे. जबकि रसी वान डर दुसें ने 52 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 283 रन पर सिमट गई. शिखर धवन ने 61 रन, कोहली ने 65 और दीपक चाहर ने 34 गेंद में 54 रन की पारी खेली. तीन मैच की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भारत का 3-0 से सूपड़ा साफ़ किया.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement