दिल्ली में स्थित इंडोनेशिया के दूतावास का एक कमरा बीजू पटनायक के नाम पर किया गयाहै. लेकिन इंडोनेशिया जैसे देश में बीजू पटनायक को इतनी सम्मान की दृष्टि से क्योंदेखा जाता है? इसके अलावा जानेंगे बीजू पटनायक के वो किस्से जो राजनीतिक गलियारोंमें सुर्खियां बटोर चुके हैं. देखिए वीडियो.