आपको याद होगा कि 24 मार्च को रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रिलीज होने वाली थी. जोरो-शोरों से फिल्म का प्रमोशन भी हो रहा था. लेकिन कोरोना की वजह से इसे रिलीज नहीं किया गया. वहीं इसके साथ ही कबीर खान की ’83’ का भी पोस्टर रिलीज हुआ था. फिल्म के रिलीज़ होने की डेट 10 अप्रैल अनाउंस की गई थी. पर इसकी भी रिलीज पर रोक लग गई. हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शायद इन्हें OTT पर रिलीज किया जाए. पर बड़े बजट की फिल्मों को ऐसे रिलीज करके प्रोड्यूसर-डायरेक्टर्स शायद रिस्क नहीं लेना चाह रहे थे. इसलिए अब इन्हें OTT पर नहीं, बल्कि बाकायदा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
Exciting times ahead.. Gearing up to release Rohit Shetty’s Sooryavanshi on Diwali and Kabir Khan’s 83 on Christmas this 2020! pic.twitter.com/JojLypeiro
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) June 30, 2020
Mark your calendars! We are getting ready to bring you Rohit Shetty’s Sooryavanshi on Diwali and Kabir Khan’s 83 on Christmas THIS YEAR!! pic.twitter.com/bzPh8w4aqS — INOX Leisure Ltd. (@INOXMovies) June 30, 2020
PVR, INOX, वेव सिनेमा और कार्निवल सिनेमा की तरफ से ये ऑफिशियली अनाउंस कर दिया गया है कि ये दोनों ही फिल्में थिएटर में रिलीज होंगी. हालांकि अभी तो आधिकारिक तौर पर सिनेमाघरों को खोलने की कोई सूचना सरकार की तरफ से नहीं मिली है. पर थिएटर्स के मुताबिक, ‘सूर्यवंशी’ इस दिवाली पर और ’83’ क्रिसमस पर रिलीज की जाएगी.
वहीं, रिलायंस इंटरटेनमेंट ग्रुप के CEO और ’83’ के प्रोड्यूसर शिभाशीष सरकार ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान कहा है कि ये दोनों ही फिल्में दिवाली और क्रिसमस पर रिलीज होंगी. और जब भी जनता सिनेमा हॉल आने में सेफ फील करेगी, तब इन दोनों फिल्मों को थिएटर में लाया जाएगा. उनका मानना है कि दिवाली और क्रिसमस तक हालात सामान्य हो जाएंगे.
फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, अजय देवगन और रणवीर सिंह नज़र आएंगे. वहीं, 1983 में पहला वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर बनी फिल्म ’83’ में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, हार्डी संधु, ताहिर भसिन, जीवा, शाकिब सलीम और पंकज त्रिपाठी हैं.
इसके पहले अक्टूबर, 2020 तक डिजनी हॉटस्टार पर सात फिल्में रिलीज होने का ऐलान किया जा चुका है. घर बैठे आराम से आप इन फिल्मों का आनंद ले सकते हैं. वो फिल्में कौन-कौन सी हैं, आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
वीडियो देखें : अक्षय और रणवीर की फिल्मों को ऑनलाइन रिलीज करने के लिए हॉटस्टार से बातचीत चल रही है?