The Lallantop
Advertisement

विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर क्यों हैरान हैं रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा ने कैसे दी कप्तान को विदाई.

Advertisement
Img The Lallantop
BCCI ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की जगह वनडे और T20 टीम के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है. फोटो: PTI
font-size
Small
Medium
Large
16 जनवरी 2022 (Updated: 16 जनवरी 2022, 11:11 IST)
Updated: 16 जनवरी 2022 11:11 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारतीय कप्तान विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर वनडे-T20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन आया है. रोहित शर्मा विराट के कप्तानी छोड़ने से हैरान हैं, हालांकि विराट के बेहतरीन कप्तानी वाले करियर के लिए रोहित ने उन्हें बधाई भी दी है. आपको बता दें विराट कोहली ने शनिवार 15 जनवरी को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. विराट कोहली सात साल से भारतीय क्रिकेट में टेस्ट टीम के कप्तान थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. विराट के इस ऐलान के बाद क्रिकेट जगत से जुड़े कई लोगों का रिएक्शन आया. जिनमें भारतीय टीम के वनडे और T20 कप्तान रोहित शर्मा भी हैं. रोहित ने विराट के कप्तानी छोड़ने पर अपने सोशल मीडिया पर लिखा,
''हैरान हूं!! लेकिन बतौर भारतीय कप्तान एक बेहतरीन करियर के लिए बहुत बहुत बधाई. मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं.''
रोहित शर्मा वैसे तो भारतीय टीम के लिए नए नहीं हैं. लेकिन विराट की कप्तानी में ही उन्हें टेस्ट टीम में एक स्थिर स्थान मिला. उन्होंने विराट की कप्तानी में 33 टेस्ट मैच खेले. जिसमें 48.91 की बेहतरीन औसत से 2397 रन बनाए. इस कार्यकाल में बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ही आज रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम के कंसिस्टेंट मेंबर हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल 2021 में T20 विश्वकप के ठीक बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. लेकिन विश्वकप के बाद BCCI ने विराट से वनडे टीम की कप्तानी भी ले ली. अब विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में हार के बाद सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. विराट कोहली को साल 2014 में एमएस धोनी की जगह टीम का कप्तान बनाया गया था. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ के बीच एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था. उस वक्त उन्होंने विराट का नाम आगे किया और विराट ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज़ में कप्तानी की. तब से लेकर 2022 तक विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन कप्तान रहे. विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने 68 टेस्ट मैच में 40 जीते और 17 में उसे हार मिली. अपने कप्तानी छोड़ने का फैसला लेते हुए विराट ने कहा कि
'टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए लगातार, लंबे समय तक की गई कड़ी मेहनत को सात साल हो गए. मैंने पूरी ईमानदारी से अपना काम किया है और मैदान पर कुछ भी नहीं छोड़ा. किसी ना किसी स्तर पर सब कुछ रुक जाता है और मेरे लिए भारत के टेस्ट कप्तान के तौर पर वो स्टेज अब है. टेस्ट कप्तान के सफर में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन प्रयास और विश्वास में कोई कमी नहीं रही. मैं हमेशा हर काम में अपना 120 प्रतिशत देने में विश्वास रखता हूं, और अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता तो मुझे पता है कि यह करना सही नहीं है. मेरे दिल में पूरी स्पष्टता है और मैं टीम के साथ बेईमान नहीं हो सकता.'
कप्तानी छूट गई है लेकिन विराट कोहली अब भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते रहेंगे.

thumbnail

Advertisement