The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Wrestlers Protest Farmers ultimatum to government on Brij Bhushan Sharan Singh arrest

पहलवानों के बीच टिकैत बोले- '15 दिन का समय दे रहे, बृजभूषण को गिरफ्तार करो नहीं तो...'

आंदोलन हाईजैक होने के सवाल पर विनेश फोगाट ने जवाब दिया.

Advertisement
Wrestlers protest Delhi
23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं पहलवान (फोटो- पीटीआई)
pic
साकेत आनंद
7 मई 2023 (Updated: 7 मई 2023, 08:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में आए किसान संगठन और खाप पंचायत के सदस्यों ने बड़ा एलान किया है. किसान संगठनों ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है. पहलवानों के साथ धरने पर बैठने के बाद कहा गया कि अगर 21 मई तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बड़ा फैसला लिया जाएगा. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी और अध्यक्ष पद से हटाने की मांग कर रहे हैं.

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा और खाप पंचायत की मांग है कि बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए. हर दिन खाप पंचायत से एक सदस्य यहां आएंगे. 21 मई को दोबारा मीटिंग बुलाई गई है. अगर सरकार समाधान नहीं करती तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी. इसे लिखित में नहीं दिया जा रहा है. राकेश टिकैत ने कहा, 

"इस मामले से देश और तिरंगे की बदनामी हुई है. खिलाड़ियों और तिरंगा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये पहलवान देश के धरोहर हैं. इनको हम हरसंभव मदद करेंगे."

टिकैत ने आगे कहा कि ये आंदोलन लंबा चलेगा, सबको तैयार रहना चाहिए. बड़े आंदोलन की तैयारी हो रही है. 11 से 18 मई के बीच सभी जिला मुख्यालयों में मोदी सरकार और बृजभूषण सिंह के पुतले जलाए जाएंगे.

वहीं धरने पर बैठी विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर 21 मई तक मांग नहीं मानी जाएगी तो बड़ा फैसला लिया जाएगा. किसान नेताओं के आंदोलन में शामिल होने के सवाल पर विनेश ने कहा, 

"हमारे आंदोलन को किसी ने हाईजैक नहीं किया है. अन्याय के खिलाफ लड़ाई में लोग हमारे साथ हैं. ये लोग हमारा सम्मान करते हैं. हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गेम्स में हिस्सा लेंगे. हम आज से सुनिश्चित करेंगे कि हमारी ट्रेनिंग मिस ना हो."

तीन महीने में दूसरी बार देश के पहलवान दिल्ली में धरने पर बैठे हैं. WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद जनवरी में भी प्रदर्शन हुआ था. पहलवान बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. WFI अध्यक्ष होने के साथ बृजभूषण बीजेपी सांसद भी हैं. उन्होंने आरोपों पर साफ कहा है कि वो निर्दोष हैं और इस्तीफा नहीं देंगे. हालांकि उनके खिलाफ इस मामले में दो FIR दर्ज हो चुकी है.

वीडियो: नेता नगरी: बृजभूषण सिंह और पहलवानों को लेकर कोच आपस में भिड़ गए!

Advertisement