The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mumbai doctor cheated 80 lakh by high returns on low investment promise

छत्रीवाला ने डॉक्टर को 80 लाख का चूना लगाया, तरीका जान चौंक जाएंगे

ये धोखाधड़ी Mumbai के एक Doctor के साथ हुई है. आरोपी ने पीड़ित डॉक्टर को कम Investment में ज़्यादा Return का झांसा दिया था.

Advertisement
Mumbai doctor cheated 80 lakh
मुंबई के डॉक्टर से 80 लाख रुपये की ठगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर - आजतक)
pic
हरीश
7 मार्च 2024 (Updated: 7 मार्च 2024, 02:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पैसों की ठगी करने वाले जालसाज़ पैसे ऐंठने के लिए अलग-अलग तरीक़े निकालते रहते हैं. ऐसा ही एक तरीक़ा मुंबई में ठगों ने निकाला. एक डॉक्टर (Doctor) के साथ इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी हुई. उनसे 80 लाख रुपए ठग लिए गए. डॉक्टर को झांसा दिया गया कि उन्हें इन्वेस्टमेंट के बदले बड़ा रिटर्न दिलवाया जाएगा. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने आरोपी शरियार छत्रीवाला उर्फ़ शोएब मेमल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. आरोपी मुंबई के कुर्ला इलाके का रहना वाला है.

ये ठगी नासिक के रहने वाले डॉक्टर के साथ हुई है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़, आरोपी ने कथित रूप से 6 साल तक अलग-अलग समय पर उनसे पैसे लिये. घनश्याम वर्मा ने बताया कि उन्होंने आरोपी को देने के लिए अपने रिश्तेदारों से पैसे उधार लिए. यहां तक कि उन्होंने अपना घर तक बेच दिया. उन्होंने आरोपी के ख़िलाफ़ इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर IPC की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें - ठगों से बचने की 'असली' तरकीब इस महिला ने बताई!

विकलांग बुजुर्ग से 96 लाख की ठगी

पिछले दिनों मुंबई से ही एक महिला ने विकलांग बुजुर्ग से 96 लाख की ठगी की थी. महिला ने ख़ुद को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का कर्मचारी बताया था. मामला सेंट्रल मुंबई के कालाचौकी पुलिस स्टेशन क्षेत्र का था. महिला पर आरोप था कि उसने कथित तौर पर शेयर बाज़ार में इन्वेस्ट कराने के बहाने 96 लाख रुपये की ठगी की. साथ ही, उसने अपनी बैंक पासबुक की एंट्रीज के डुप्लिकेट डॉक्यूमेंट और शेयर प्रमाणपत्र दिखाकर बुजुर्ग को भरोसे में लिया था.

पुलिस ने बताया था कि 67 साल के विकलांग बुजुर्ग अपने बेटे के साथ मुंबई लालबाग में रहते थे. उनकी पत्नी का करीब 10 साल पहले निधन हो गया था. बुजुर्ग व्यक्ति एक सरकारी अफ़सर थे और उन्हें हर महीने 30,000 रुपये पेंशन मिलती है.

वीडियो: मास्टरक्लास: बैंक अकाउंट और आधार लिंक में सेंध लगाकर ऐसे हो रही ठगी

Advertisement