इस हफ़्ते नेतानगरी में लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने राहुल गांधी के वोटचोरी के दावे, इंडिया अलायंस की डिनर पार्टी से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कीटैरिफ बढ़ाकर दबाव बनाने की रणनीति तक, तमाम मुद्दों पर बात की. डिनर पार्टी के बादकिन नेताओं ने अलग से मीटिंग की, क्या प्लान बना, कौन देर तक रुके, इन सब बातों परचर्चा हुई. पहले सेगमेंट में राहुल गांधी के घर हुई डिनर पार्टी और राहुल के वोटोंमें हेराफेरी के आरोपों पर चर्चा हुई. क्या पता चला सौरभ को, और राजदीप सरदेसाई नेक्या राज खोले, जानने के लिए देखें नेतानगरी का ये एपिसोड.