Rajasthan Royals के स्टार खिलाड़ी और कप्तान Sanju Samson ने टीम से अलग होने कीइच्छा जताई है. IPL 2025 के बाद टीम ने संजू सैमसन को रिटेन किया था. लेकिन अब उनकेटीम छोड़ने के फैसले ने RR मैनेजमेंट को दुविधा में डाल दिया है. IPL के बाद ही RRमैनेजमेंट को अपनी इस इच्छा के बारे में बता दिया था. सैमसन टीम क्यों छोड़ना चाहतेहैं. टीम मैनेजमेंट उन्हें रिलीज करेगा या नहीं ये सवाल अब भी बने हुए हैं. मुमकिनहै कि आने वाले दिनों में इनका जवाब मिले. वहीं, सैमसन ने CSK से जुड़ने की इच्छाजाहिर की है. लेकिन इसमें भी कई पेच हैं. देखें वीडियो.