प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर बात की,यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की और भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने की अपनीप्रतिबद्धता दोहराई. मोदी ने एक्स पर घोषणा की कि वह इस साल के अंत में भारत मेंपुतिन की मेज़बानी करने के लिए उत्सुक हैं. यह बातचीत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारअजीत डोभाल द्वारा मॉस्को में पुतिन से सुरक्षा, आर्थिक और ऊर्जा सहयोग पर चर्चा केएक दिन बाद हुई है. पुतिन की यह यात्रा महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यह 2023 में उनकेख़िलाफ़ आईसीसी द्वारा जारी गिरफ़्तारी वारंट के बाद हो रही है. यह घटनाक्रमअमेरिका-भारत के बढ़ते तनाव के साथ भी मेल खाता है, क्योंकि ट्रंप ने रूसी तेलख़रीद पर 50% टैरिफ़ लगाया है. क्या बातें हुईं दोनों नेताओं क बीच, जानने के लिएदेखें वीडियो.